एलएस कॉलेज के छात्र रहे प्रो. ब्रजेश पांडेय जेएनयू के प्रतिकुलपति बने
एलएस कॉलेज के संस्कृत विभाग से स्नातक किया है़
एलएस कॉलेज के संस्कृत विभाग से स्नातक करनेवाले जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय, नयी दिल्ली के संस्कृत एवं प्राच्य विद्या अध्ययन केंद्र के प्रोफेसर ब्रजेश कुमार पांडेय जेएनयू के प्रति कुलपति बनाये गये हैं. प्रो. पांडेय का संबंध मुजफ्फरपुर से रहा है, उन्होंने विद्यालयी शिक्षा प्राप्त करने के बाद मुजफ्फरपुर के प्रतिष्ठित एलएस कॉलेज में संस्कृत में नामांकन लेकर अध्ययन किया. बाद में उच्चतर शिक्षा के लिए वे दिल्ली चले गए, जहां दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से एमए की पढ़ाई की. वहीं से दिल्ली विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग से पीएचडी की. उस समय के आचार्यों का कहना है कि प्रो. पांडेय शुरू से ही अध्ययन के प्रति गंभीर, मेधावी व मृदुभाषी स्वभाव के थे. वे मूल रूप से सीवान जिला के निवासी हैं. पूर्व में उत्तराखंड के हल्द्वानी में भी सहायक आचार्य रह चुके हैं. इसके साथ ही गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर व दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, गया के विजिटर नॉमिनी भी हैं. दिल्ली में रहते हुए प्रो पांडेय कई सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है