मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2022-25 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा को लेकर शुक्रवार को एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. छात्र-छात्राएं संबंधित कॉलेजों से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में 1.10 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. 29 अप्रैल से इसकी परीक्षा शुरू हो गई है. इसको लेकर मुजफ्फरपुर समेत पांच जिलों में 46 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. एडमिट कार्ड की सॉफ्ट कॉपी कॉलेजों को भेजी गई है. कॉलेज इसे डाउनलोड कर उसपर हस्ताक्षर मुहर के बाद छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है