-56 केंद्रों पर परीक्षा, 1.56 लाख छात्र-छात्राएं होंगे शामिल- 27 तक होंगे पेपर, छह ग्रुप में हुआ है विषयों का विभाजन
मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू ने स्नातक सत्र 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर में नामांकित छात्र-छात्राओं की परीक्षा नौ जनवरी से शुरू होगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ सुबालाल पासवान ने गुरुवार को परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया. पांच जिलों में 56 परीक्षा केंद्र बने हैं. इसपर 1.56 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. इसबार सर्वाधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे. ऐसे में जरूरत पड़ी तो परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ भी सकती है. दो पालियों में 27 जनवरी तक पेपर कराये जायेंगे.परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि शुक्रवार को सभी कॉलेजों को एडमिट कार्ड भेज देंगे.कॉलेज इसे डाउनलोड कर हस्ताक्षर व मुहर लगाकर परीक्षार्थियों को दे देंगे. बता दें कि पिछले वर्ष अक्टूबर में ही प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा प्रस्तावित थी, लेकिन यह परीक्षा करीब तीन महीने विलंब से शुरू हो रही है. बताया गया है कि परीक्षा समाप्ति के साथ ही कॉपियों की जांच शुरू कर दी जायेगी. जिन विषयों में परीक्षार्थियों की संख्या कम होगी, उनकी कॉपियां पहले जांच ली जायेंगी.9 से 11 जनवरी तक एमजेसी की परीक्षा
जारी कार्यक्रम के अनुसार 9 से 11 जनवरी के बीच एमजेसी की परीक्षा होगी. 12 से 16 जनवरी तक एमआइसी, 17 से 20 तक एमडीसी, 21-22 को एमआइएल, 23-24 को वैल्यू एडेड कोर्स, 25 से 27 तक स्किल इन्हांसमेंट कोर्स के पेपर होंगे.परीक्षा को लेकर विषयों को छह ग्रुपों में बांटा है. पहली पाली में ग्रुप ए, सी व इ की परीक्षा सुबह 9 से दाेपहर 12 बजे तक ली जायेगी.वहीं दूसरी पाली में दाेपहर एक से चार बजे तक ग्रुप बी, डी व एफ के परीक्षार्थी शामिल होंगे.अपार आइडी वाले स्टूडेंट्स को ही एडमिट कार्ड
परीक्षा विभाग की ओर से सभी कॉलेजों के प्राचार्य को पत्र भेजा गया है. कहा गया है कि सत्र 2024-28 में नामांकित प्रथम सेमेस्टर के सभी छात्र-छात्राओं का एडमिट कार्ड शुक्रवार तक मिल जायेगा. कॉलेजों को कहा है कि उसी छात्र-छात्रा को एडमिट कार्ड दिया जाए जिनकी अपार आइडी बन चुकी हो.अपार आइडी नहीं होने की स्थिति में संबंधित छात्र का आधार नंबर, माता-पिता का नाम दर्ज करने के बाद ही एडमिट कार्ड देना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है