23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BRABU में 23 जुलाई से स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा, CBCS लागू होने के बाद दूसरा एग्जाम

BRABU स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. 23 जुलाई से शुरू होने वाली इस परीक्षा में 1.22 लाख छात्र शामिल होंगे. यह परीक्षा 59 केंद्रों पर होगी, जिसमें से मुजफ्फरपुर में 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं

मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) ने 23 जुलाई से शुरू हो रही स्नातक सत्र 2023-27 के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट से कॉलेज छात्र-छात्राओं का एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे. इसके बाद प्राचार्य के हस्ताक्षर और मुहर के बाद परीक्षार्थियों को हस्तगत किया जाएगा. इस परीक्षा को लेकर पांच जिलों में 59 केंद्र बनाए गए हैं. मुजफ्फरपुर में 16 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी.

परीक्षा को लेकर तैयारियां जोरों पर है. केंद्रों को परीक्षा सामग्री भेजी जा रही है. परीक्षा को लेकर कलेक्शन सेंटर भी निर्धारित कर दिया गया है. विश्वविद्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 1.22 लाख स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल होंगे. सात अगस्त तक दो पालियों में परीक्षा ली जाएगी. पहली पाली सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर एक बजे से चार बजे तक संचालित की जाएगी. छात्र-छात्राएं सोमवार से संबंधित कॉलेजों से संपर्क कर एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.

एमजेसी, एमआइसी और अन्य को अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया

सीबीसीएस सिस्टम लागू होने के बाद विश्वविद्यालय में यह दूसरी परीक्षा हो रही है. परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण केंद्रों की संख्या बढ़ायी गयी है. वहीं विषयों को अलग-अलग ग्रुप में वर्गीकृत किया गया है. सबसे पहले एमजेसी का पेपर होगा. यह 23 जुलाई से शुरू होकर 25 जुलाई तक चलेगा. इसके बाद 26 से 29 जुलाई तक एमआइसी, 30 और 31 जुलाई को एमडीसी, दो और तीन अगस्त को वीएसी, पांच और छह अगस्त को एसइसी और छह और सात अगस्त को एइसी का पेपर होगा.

Also Read : बिहार में सर्टिफिकेट जांच के आधार पर शिक्षकों के ट्रांसफर का शिक्षक संघ ने किया विरोध, आंदोलन की दी चेतावनी

कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन का निर्देश

विश्वविद्यालय की ओर से सभी केंद्राधीक्षकों को कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संचालन का निर्देश दिया गया है. कहा गया है कि परीक्षा में कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल या अन्य कोई उपकरण व चीट-पूर्जा लेकर न जाए. पिछली परीक्षा के दौरान सीतामढ़ी के एक केंद्र पर परीक्षार्थी का चीट से लिखता वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद सोशल मीडिया पर विश्वविद्यालय की किरकिरी हुई थी. ऐसे में कहा गया है कि विश्वविद्यालय के पदाधिकारी विभिन्न जिलों में परीक्षा का औचक निरीक्षण भी करेंगे. इस दौरान यदि किसी केंद्र पर गड़बड़ी मिलती है तो संबंधित केंद्राधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें