46 केंद्रों पर स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा आज से

46 केंद्रों पर स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा आज से

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 8:31 PM

:: रविवार को भी कॉलजों में परीक्षार्थियों को दिया गया एडमिट कार्ड वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से सोमवार से पांच जिलों के 46 केंद्रों पर स्नातक सत्र 2022-25 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा शुरू होगी. इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध करा दी गई है. मुजफ्फरपुर में 14 समेत पांच जिलों में परीक्षा को लेकर 46 केंद्र बनाए गये हैं. परीक्षा में 1.10 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. दो पालियों में परीक्षा का संचालन होगा. पहली पाली सुबह 9 से दोपहर 12 और दूसरी पाली दोपहर एक से संध्या चार बजे तक चलेगी. परीक्षा को लेकर रविवार को भी कॉलेजों में परीक्षार्थियों के बीच एडमिट कार्ड का वितरण किया गया. परीक्षार्थियों को कहा गया है कि यदि उन्हें एडमिट कार्ड नहीं मिला है तो वे सोमवार की सुबह में संबंधित कॉलेजों से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि चार वर्षीय स्नातक कोर्स की शुरुआत होने के कारण द्वितीय वर्ष की यह आखिरी परीक्षा होगी. ऐसे में परीक्षार्थियों को फाॅर्म भरने के लिए 25 अप्रैल तक मौका दिया गया था. अधिकतर कॉलेजों ने अबतक नहीं भेजा अंक कॉलेजों में प्रायोगिक परीक्षा और इंटरनल का आयोजन पहले ही किया जा चुका है. कॉलेजों को कहा गया था कि थ्योरी पेपर की परीक्षा शुरू होने से पहले उसके अंक विश्वविद्यालय को उपलब्ध करा देना था, लेकिन अबतक कॉलेजों की ओर से विश्वविद्यालय को अंक नहीं भेजा गया है. परीक्षा विभाग ने सभी कॉलेजों को शीघ्र अंक सीलबंद लिफाफा और विश्वविद्यालय के ईमेल पर भेजने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version