13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में स्नातक के छात्र की गोली मारकर हत्या, घरवालों ने बताया- फोन आया और जल्दी में निकल गया विक्की

मुजफ्फरपुर में सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र के लकड़ीढ़ाही बांध से सटे ढाब में स्नातक के छात्र विक्की कुमार राणा की कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना शुक्रवार की रात की है. शनिवार की सुबह विक्की का शव सिर के बल जमीन पर लेटा हुआ मिला. इसके बाद लकड़ीढ़ाही से लेकर बालूघाट सनसनी फैल गयी.

मुजफ्फरपुर में सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र के लकड़ीढ़ाही बांध से सटे ढाब में स्नातक के छात्र विक्की कुमार राणा की कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना शुक्रवार की रात की है. शनिवार की सुबह विक्की का शव सिर के बल जमीन पर लेटा हुआ मिला. इसके बाद लकड़ीढ़ाही से लेकर बालूघाट सनसनी फैल गयी. सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. शव के पीछे ही पिस्टल फेंका हुआ मिला. उसके दायें कनपटी में गोली लगी थी. शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल से 200 मीटर दूर स्थित बालूघाट चंद्रवरदाई नगर से बड़े भाई सुनील कुमार राणा परिवार के अन्य लोग समेत पहुंचे. उन्होंने शव की पहचान की. नगर थाने के दारोगा ओमप्रकाश व सिकंदरपुर ओपी प्रभारी सुनील कुमार पंडित ने शव का पंचनामा तैयार करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल से पिस्टल, एक कारतूस व एक खोखा बरामद किया गया है. देर शाम मृतक के भाई के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

रात्रि 8: 30 में निकला था विक्की, घर पर ही छोड़ दिया था मोबाइल

विक्की के बड़े भाई सुनील कुमार राणा ने बताया कि विक्की इंटर पास करने के बाद स्नातक पार्ट वन में एडमिशन कराया था. वह किराना दुकान चलाने में भी मदद करता था. शुक्रवार की रात्रि साढ़े आठ बजे तक वह दुकान पर ही था. इसके बाद बिना कुछ कहे घर से निकल गया. कुछ काम होने पर जब विक्की के मोबाइल पर काॅल किया तो पता चला कि वह मोबाइल घर पर ही छोड़कर गया है. रात्रि दस बजे तक नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की. उसके दोस्तों व जहां- जहां वह बैठता था, सभी अड्डों पर जाकर देखा. लेकिन, नहीं मिला. शनिवार की सुबह उसका शव मिलने की सूचना मिली.

पिस्टल पर चढ़ाया हुआ है सिल्वर पेंट, बनाया हुआ है स्टार का चिन्ह

पुलिस ने जो पिस्टल बरामद की है, उसपर सिल्वर पेंट चढ़ाया हुआ है. साथ ही उसकी बॉडी पर स्टार का चिन्ह बनाया हुआ है. पुलिस ने जब पिस्टल को जब्त करके छानबीन की तो पिस्टल के अंदर ही एक खोखा लगा हुआ मिला. साथ ही दूसरा कारतूस उसके अंदर लोड था. बताया जाता है कि हाल के दिनों में जिला पुलिस के द्वारा पूर्व में कई बार जब्त की गई पिस्टल पर भी स्टार का चिन्ह बनाया गया था.

जैकेट पर लगा हुआ था मिट्टी, पेट के पास चोट का निशान

विक्की के जैकेट पर मिट्टी लगा हुआ था. परिजनों ने उसकी शर्ट हटाई तो बॉडी पर सामने से कई जगह जख्म के निशान मिले. वहीं, गोली कनपटी में जहां लगी थी, वहां पर कोई बारूद का अवशेष नहीं मिला. ना ही गोली लगने वाले स्पॉट पर बाल जला हुआ था. बताया जाता है कि गोली भी विक्की के सिर के अंदर ही फंसी हुई थी.

फेंके मिले टेट्रा पैक के रैपर व ताश के पत्ते

जिस जगह पर विक्की का गोली लगा शव मिला है उसके आसपास नशेड़ियों व जुआरियों का अड्डा बना हुआ है. पुलिस ने जब जांच की तो घटनास्थल के आसपास पास में दर्जनों टेट्रा पैक शराब का रैपर, ताश के पत्ते, प्लास्टिक का खाली ग्लास, नशीले पदार्थ के फेंके हुए अवशेष और हुक्का में भरकर पीने वाले नशीले पदार्थ का अवशेष फेंका हुआ मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें