स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा 23 से, कार्यक्रम जारी
स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा 23 से, कार्यक्रम जारी
-दो पालियाें में परीक्षा, एक सप्ताह पहले जारी होगा एडमिट कार्ड-परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए मैपिंग में जुटा विवि प्रशासन मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू ने स्नातक सत्र 2021-24 के तृतीय वर्ष की परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया है. परीक्षा 23 अगस्त से शुरू होकर चार सितंबर तक चलेगी. दो पालियों में होनेवाली परीक्षा के लिए विषयों का चार ग्रुप में विभाजन किया गया है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर एक से शाम 4 बजे तक संचालित होगी. जीएस विषय के साथ परीक्षा की शुरुआत की जाएगी. सभी काॅलेजों को परीक्षा का कार्यक्रम भेज दिया गया है. ग्रुप ए में जूलाॅजी, मनोविज्ञान, हिंदी, समाजशास्त्र, उर्दू व इलेक्ट्रानिक्स, ग्रुप बी में भौतिकी, होम साइंस, अर्थशास्त्र, भूगोल, अंग्रेजी, ग्रुप सी में इतिहास, केमिस्ट्री, संस्कृत, बांग्ला, पर्शियन, भोजपुरी और ग्रुप डी में काॅमर्स, बाॅटनी, गणित, राजनीति विज्ञान, संगीत, एआइएच एंड सी, मैथिली और दर्शनशास्त्र को शामिल किया गया है. विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि परीक्षा शुरू होने से एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. केंद्रों के निर्धारण को लेकर मैपिंग की जा रही है. शीघ्र केंद्रों का निर्धारण कर लिया जाएगा. —- फॉर्म भरने के लिए दिया गया एक और मौका : विश्वविद्यालय ने तृतीय वर्ष की परीक्षा में शामिल होने के लिए फॉर्म भरने से वंचित रह गये छात्र-छात्राओं को एक और मौका दिया है. विद्यार्थी 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ 29 जुलाई से छह अगस्त तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. कॉलेजों को कहा गया है कि फॉर्म भरने के बाद निर्धारित अवधि में छात्रों का परीक्षा शुल्क और फाॅर्म विश्वविद्यालय को भेजना सुनिश्चित करेंगे. —- 12 से होम सेंटर पर होगी प्रायोगिक परीक्षा विवि के स्नातक सत्र 2021-24 के तृतीय वर्ष के स्टूडेंट्स की प्रायोगिक परीक्षा 12 अगस्त से हाेम सेंटर पर आयोजित करने का निर्णय लिया है. विवि से संबंधित सभी कॉलेजों को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दे दी है. इसके साथ ही संगीत की प्रायाेगिक परीक्षा के लिए तीन जिलाें में तीन केंद्र निर्धारित किये गये हैं. संगीत की प्रायाेगिक परीक्षा के लिए एमडीडीएम काॅलेज में मुजफ्फरपुर व वैशाली, पं. उगम पांडेय काॅलेज माेतिहारी में माेतिहारी व बेतिया व पीआरआरडी काॅलेज सीतामढ़ी में सीतामढ़ी व शिवहर जिला के सभी काॅलेजाें के परीक्षार्थी शामिल हाेंगे. सभी कॉलेजों के प्राचार्य को कहा गया है कि अपने स्तर से नजदीकी काॅलेज के शिक्षक काे वाह्य परीक्षक के रूप में नियुक्त कर 21 अगस्त तक प्रायाेगिक परीक्षा का संचालन हर हाल में करा लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है