अगले महीने होगी स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा, आज तक भरें फॉर्म
अगले महीने होगी स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा, आज तक भरें फॉर्म
-31 जुलाई को परिणाम जारी करने की तिथि परीक्षा कैलेंडर में थी प्रस्तावित मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में स्नातक सत्र 2021-24 में नामांकित विद्यार्थियों की तृतीय वर्ष की परीक्षा अगले महीने होगी. इसके लिए शनिवार को बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि है. इसके बाद 30 जून से 5 जुलाई तक 200 रुपए विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फाॅर्म भरने की तिथि निर्धारित की गयी है. विश्वविद्यालय ने राजभवन को जो परीक्षा कैलेंडर भेजा था. उसके अनुसार 31 जुलाई को इसका परिणाम आना था, लेकिन परीक्षा विलंब से शुरू होने के कारण अब परिणाम में भी विलंब होगा. विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि लोकसभा चुनाव के कारण प्रशासन ने कई भवनों को अधिगृहित कर लिया था. इस कारण परीक्षा में विलंब हुई है. बता दें कि मई में स्नातक के साथ ही पीजी की दाे परीक्षाओं का भी शिड्यूल था. संशाेधित परीक्षा कैलेंडर के अनुसार 22 मई से स्नातक सत्र 2023-27 के सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा हाेनी थी. 30 जुलाई को इसका भी आयोजन होना था, लेकिन अब तक परीक्षा ही शुरू नहीं हाे सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है