स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा शुरू, कम स्टूडेंट वाले विषय का परिणाम पहले
स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा शुरू, कम स्टूडेंट वाले विषय का परिणाम पहले
-पहले लिया गया जीएस का पेपर, यह सभी स्टूडेंट्स के लिए हाेता अनिवार्य-विवि की टीम पांचों जिलों में परीक्षा का करेगी औचक निरीक्षण मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में शुक्रवार से स्नातक सत्र 2021-24 के तृतीय वर्ष की परीक्षा शुरू हो गयी. पांच जिलों में 57 केंद्रों पर एक लाख से अधिक छात्र-छात्राएं पहले दिन इसमें शामिल हुए. पहले दिन ग्रुप ए और बी के छात्र-छात्राओं के लिए जीएस का अनिवार्य पेपर होने के कारण केंद्रों पर भारी भीड़ रही. दोनों पालियों में विद्यार्थियों ने जीएस का पेपर दिया. शनिवार को ग्रुप सी और डी के अभ्यर्थियों के लिए जीएस की परीक्षा ली जाएगी. विश्वविद्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त संचालित की गयी. बताया गया कि जीएस का पेपर सभी स्टूडेंट्स के लिए अनिवार्य होता है. इसमें सर्वाधिक विद्यार्थियों की भीड़ होती है. ऐसे में यह परीक्षा होने के साथ ही अब जैसे-जैसे कम स्टूडेंट्स वाले विषयों की परीक्षा होती जाएगी. कॉपियों की मूल्यांकन होता जाएगा. साथ ही उनका परिणाम भी बारी-बारी जारी होता जाएगा. यह परीक्षा पांच सितंबर तक चलेगी. प्रायोगिक परीक्षा पहले ही आयोजित हो चुकी है. इसका अंक कुछ कॉलेजों की ओर से निर्धारित फॉर्मेट में नहीं भेजा गया है. ऐसे में विश्वविद्यालय ने शीघ्र निर्धारित फॉर्मेट में अंक भेजने को कहा है, ताकि ससमय परिणाम जारी किया जा सके. परीक्षा देकर निकले छात्रों के दो गुट भिड़े : स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा देकर निकलने के बाद साइंस कॉलेज से थोड़ी दूर आगे जाने पर छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत हो गयी. जानकारी के अनुसार आगे निकलने के क्रम में एक गुट के छात्र की बाइक दूसरे ग्रुप के छात्र के पैर में टकरा गयी. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया. दोनों की ओर से जमकर मारपीट हुई. स्थानीय लोगों और उनके साथियों ने ही किसी तरह दोनों गुटों को वहां से हटाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है