स्नातक तृतीय वर्ष का रिजल्ट जारी, न्यून हुए पेंडिंग के केस

स्नातक तृतीय वर्ष का रिजल्ट जारी, न्यून हुए पेंडिंग के केस

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 1:25 AM
an image

बीआरएबीयू

-38 हजार बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण-1223 छात्र-छात्राएं हो गये हैं फेल

-द्वितीय श्रेणी में 29,472 हुए उत्तीर्ण-12,825 छात्रों का तृतीय वर्ष का ही रिजल्ट आया

-एक प्रतिशत से भी नीचे आया पेंडिंग का ऑंकड़ा

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू ने स्नातक तृतीय वर्ष सत्र 2021-24 का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा के तीन महीने बाद विवि ने बुधवार को वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड किया है. छात्र-छात्राएं अपने रोल नंबर से परिणाम जान सकते हैं. विवि की जानकारी के अनुसार इसबार रिजल्ट में पेंडिंग का ऑंकड़ा एक प्रतिशत से भी नीचे आ गया है.करीब 87 हजार विद्यार्थी तृतीय वर्ष की परीक्षा में शामिल हुएए थे. इसमें 993 छात्र-छात्राओं का परिणाम पेंडिंग है. इसका भी कारण यह है कि कई छात्र-छात्राओं ने अपना रोल नंबर लिखने या अन्य ब्योरा भरने में गड़बड़ी की है. इसके साथ ही 12,825 छात्र-छात्राएं तृतीय वर्ष की परीक्षा में उत्तीर्ण हो गये हैं, लेकिन उनके प्रथम व द्वितीय वर्ष का अंक ऑनलाइन-ऑफलाइन मोड में बदलने से विवि के पास नहीं है. इससे उन छात्रों का रिजल्ट अभी पेंडिंग है. कहा गया है कि जो छात्र-छात्राएं पिछले सत्र में प्रथम, द्वितीय वर्ष की परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे हों, वे अपने प्रथम-द्वितीय वर्ष का अंकपत्र अपने कॉलेज में जमा करा दें. कॉलेज उनका सत्यापन कर एक साथ समेकित कर विवि को भेजेगा. यहां से उनका परिणाम स्वत: सुधार दिया जायेगा. इसके लिए छात्रों को विवि आने की जरूरत नहीं है.

3387 छात्र-छात्राओं को ग्रेस देकर किया पास

विवि ने रिजल्ट जारी करने के क्रम में पाया कि वैसे छात्र-छात्राएं जो अधिकतम पांच नंबर से फेल हो रहे थे, उन्हें प्रावधान के तहत नंबर देकर पास किया गया है.ऐसे छात्र-छात्राओं में प्रथम श्रेणी की सूची में 3252 व द्वितीय श्रेणी की सूची में 135 स्टूडेंट्स शामिल हैं.द्वितीय श्रेणी से पास होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 29472 है.वैसे छात्र-छात्राएं जो पिछले सत्र में जीएस में फेल हो गये थे, ऐसे 366 स्टूडेंट्स का परिणाम भी आया है.1223 छात्र-छात्राएं फेल हुए हैं.

कोशिश की है कि कम से कम पेंडिंग हो

वहीं 647 इसमें अनुपस्थित थे.परीक्षा नियंत्रक डॉ सुबालाल पासवान ने बताया कि विवि की ओर से रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसबार यह कोशिश की गयी है कि कम से कम पेंडिंग हो. रिजल्ट जारी करने से पहले इसकी समीक्षा की गयी है. मार्क्स नहीं मिलने के कारण जिन छात्रों का रिजल्ट अटक रहा था, कॉलेजों से उनके अंक मंगवाकर रिजल्ट दे दिया गया है. अब जिन छात्र-छात्राओं का परिणाम किसी कारण पेंडिंग है, उन्हें अपने कॉलेज से आवेदन देना है. विवि आने की जरूरत नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version