प्रतिनिधि, मीनापुर मकसुदपुर पंचायत में विशेष सर्वेक्षण अधिनियम-2011 के आलोक में सर्वेक्षण कार्यक्रम शुभारंभ करने के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्राम सभा की अध्यक्षता मुखिया बरुण सरकार ने की. मौके पर कानूनगो मनीष गुप्ता व अमीन विक्की कुमार ने कहा कि 62 वर्ष के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार के निर्देश के आलोक में बिहार विशेष सर्वेक्षण कार्यक्रम के तहत सर्वेक्षण कार्यों का सफल क्रियान्वयन के लिए सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त अधिनियम 2011 एवं नियमावली 2012 तथा संशोधित अधिनियम 2017 तथा यथा संशोधित नियमावली 2019 तकनीकी मार्गदर्शिका में वित्त प्रावधानों के अनुसार निदेशक भू-अभिलेख एवं परिमाप बिहार पटना के आदेशानुसार प्राधिकृत एजेंसी आइआइसी टेक्नोलॉजी के सहयोग से मीनापुर अंचल के अंतर्गत सभी राजस्व ग्रामों में विशेष सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है. जिससे सभी भूमि का सर्वेक्षण किया जाएगा और डिजिटल इंडिया के तहत सभी को कंप्यूटराइज किया जा रहा है. सर्वेक्षण हो जाने के बाद भूमि दाता को काफी सुविधा होगी. क्योंकि भूमि से संबंधित विवाद इस क्षेत्र में काफी होता है जो समाप्त हो जाएगा. मौके पर मुखिया बरूण सरकार, सरपंच दशरथ साह, वार्ड सदस्य मो. वाजिद, सुशील मिश्रा, शिवशंकर सिंह, उमाशंकर राय, शारदानंद झा, राम स्वार्थ राय, मो. मुख्तार, मो. शमीम, रामबाबू राय, बृजभूषण प्रसाद, विंदेश्वर राय, धनश्याम कुमार, मो. सगीर, विजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है