बाबा गरीबनाथ का पान के पत्तों से महाशृंगार
बाबा गरीबनाथ का पान के पत्तों से महाशृंगार
मुजफ्फरपुर. सावन की चौथी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ का पान के पत्तों से महाशृंगार किया गया. रात के नौ बजे प्रधान पुजारी पं विनय पाठक की अगुवायी में पुजारियों ने बाबा का षोड्शोपचार पूजन किया. इसके बाद बाबा को गंगा जल, घी, दूध, दही व शक्कर से नहलाया गया. इसके बाद बाबा काे पान के पत्तों से सजाया गया. महाशृंगार के दौरान गर्भगृह को बंद कर दिया गया. इसके बाद भक्तों के दर्शन के लिए गर्भगृह खोला गया. बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पडी. गर्भगृह के बाहर बाबा के एक दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा था. रात्रि दस बजे पुजारी पं. बैजू पाठक ने बाबा की प्रधान आरती की. भक्तों ने तालियों के साथ शिव भजनों की प्रस्तुति की. इसके बाद गर्भगृह बंद कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है