सामाजिक न्याय और रोजगार के लिए नौ मार्च को पटना में होगा महाजुटान
grand gathering in Patna on March 9.
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर भाकपा माले कार्यालय में रविवार को तिरहुत प्रमंडल के स्तर पर जनसमागम का आयोजन किया गया. इसे संबोधित करते हुए भाकपा-माले की पॉलिट ब्यूरो सदस्य मीना तिवारी ने कहा आरएसएस प्रमुख के हालिया बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह विचार देश के लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए खतरनाक संकेत है. यह बयान न केवल संविधान के मूल्यों पर प्रहार करता है, बल्कि आजादी के लिए लड़ने वाले क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान का भी अपमान है. भाजपा देश के लोकतांत्रिक ढांचे और संविधान को खत्म करके मनुस्मृति के आधार पर देश को चलाने की साजिश कर रही है. उन्हाेंने कहा कि भाकपा-माले बिहार की तमाम संघर्षशील ताकतों को एकजुट कर नौ मार्च को पटना के गांधी मैदान में बदलो बिहार महाजुटान आयोजित कर रही है. यह आयोजन राज्य में लोकतंत्र, सामाजिक न्याय, रोजगार, महिला सशक्तिकरण, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों अल्पसंख्यक खास तौर पर मुस्लिमों और किसानों-मजदूरों के अधिकारों को मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा. इस मौके पर भाकपा-माले वैशाली के जिला सचिव विश्वेश्वर यादव, सीतामढ़ी के सचिव नेयाज अहमद सिद्दकी ने भी विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन भाकपा-माले के जिला सचिव कृष्णमोहन ने किया. इस मौके पर इतिहासकार आफाक आजम, ऐवान-ए-उर्दू बिहार के अध्यक्ष डाॅ मोतीउर रहमान अजीज, जितेंद्र यादव, खेग्रामस बिहार के राज्य सचिव शत्रुघ्न सहनी, इंकलाब नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम, पंच सरपंच संघ के प्रवक्ता मुकेश कुशवाहा, ऐपवा वैशाली की अध्यक्ष प्रेमा देवी, जिलाध्यक्ष रानी प्रसाद सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है