Loading election data...

ब्रह्माकुमारी परिसर में बुजुर्गों को किया गया सम्मानित

आमगोला रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में रोटरी क्लब ऑफ आम्रपाली एवं ब्रह्मकुमारीज के संयुक्त तत्वावधान में ग्रंड पैरेंट्रस डे मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 9:24 PM

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर आमगोला रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में रोटरी क्लब ऑफ आम्रपाली एवं ब्रह्मकुमारीज के संयुक्त तत्वावधान में ग्रंड पैरेंट्रस डे मनाया गया. इस मौके पर पोते-पोतियों ने गुलाब का फूल देकर दादा-दादी के प्रति प्रेम का इजहार किया और उनसे आशीर्वाद लिया. राजयोगिनी बीके रानी दीदी ने ने कहा कि दादा दादी को याद करना आवश्यक है, उनके संस्कार काम करते हैं, जितने अच्छे उनके संस्कार रहे, वह हमारे अंदर भी आते हैं. डॉ बीएल सिंघानिया ने कहा संयुक्त परिवार में दादा-दादी का होना बहुत मायने रखता है. छोटे बच्चे जो दादा-दादी से सीखते हैं, वैसा संस्कार कोई भी नहीं दे सकता है. डॉ एचएन भारद्वाज ने कहा बचपन में कोई भी फरमाइश अपने दादा-दादी से ही करते थे,आज के बच्चे दादी-दादी से घुलमिल नहीं पाते हैं. इस मौके पर बीएल लाहौरी, सुधीर कुमार सिन्हा, डॉ नवीन कुमार और एचएल गुप्ता ने भी विचार रखे. कार्यक्रम में शिवानी, ऋषभ, शिवांगी, प्रांजल, कौस्तुभ, कुशाग्र, प्रियांशु, दिवयांशु, रंजीत शरण, संजय मेहरोत्रा, राजकपूर, मृदुलकांत और ललिता देवी मौजूद रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version