मुजफ्फरपुर.
राष्ट्रीय भूमिहार ब्राह्मण परिषद् ने खबड़ा स्थित शिव मंदिर परिसर में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया. फल, फूल अर्पित कर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच धर्म ध्वज फहरायी. अध्यक्ष नित्यानंद शर्मा व संचालन परिषद् के मुख्य संरक्षक शुकदेव ओझा ने परशुराम के समग्र संघर्ष को रामधारी सिंह दिनकर की कविता के माध्यम से रखा. कहा कि भगवान परशुराम ने शास्त्र को आगे और शस्त्र को पीछे रख कर समाज के कल्याण के लिए धर्म की रक्षा की. आज का मानव पेट भरने और तन ढंकने में ही जीवन भर लगा रहता है, लेकिन फिर भी उसका पेट नहीं भरता. उद्योगपति संजीव शर्मा ने कहा कि परशुराम के गुण को समाजहित में प्रसारित प्रचारित करने की जरूरत है. डॉ हरेंद्र कुमार ने कहा कि परशुराम के सर्वसमाज को एकत्रित करने और अन्याय के खिलाफ लड़ने के गुण को आत्मसात करने की जरूरत है. प्रमोद शर्मा ने कहा कि परशुराम के जीवन से संघर्ष की प्रेरणा मिलती है. पंकज कुमार ओझा ने कहा कि खबड़ा के लोग परशुराम के विचारों से सीख लें. समाजसेवी रवि ओझा व महेश ओझा ने कहा कि भगवान परशुराम के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है. डॉ नवनीत शांडिल्य ने कहा कि हमें परशुराम के आदर्शों को मानकर जीवन को यज्ञ के रूप में समर्पित करना चाहिये. इस मौके पर लोगों ने यह निर्णय लिया कि खबड़ा में भगवान परशुराम का भव्य मंदिर का निर्माण कराया जायेगा. कार्यक्र में परिषद् के सचिव केशव कुमार मिंटू, दीपक कुमार, दौलत कुमार ओझा, दिलीप सत्यमार्गी, डॉ मुकुंद्, रमेश विप्लवी, शिवाजी शाही, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जय प्रकाश सिंह, शिव दीपक शर्मा, अमरेंद्र ठाकुर, संजय चौयारी, अभिषेक ओझा, नवीन, केके प्रशांत, कृष्ण मुरारी सिंह, सुनील, नवीन सहित अन्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है