यूपीएससी की परीक्षा में सफल महेश का भव्य स्वागत
यूपीएससी में मीनापुर का पताका लहराने वाले तुरकी के महेश कुमार का शनिवार को भव्य स्वागत किया गया. ग्लैक्सी कोचिंग सेंटर तुरकी में बच्चों ने महेश पर फूल बरसाये.
मीनापुर: यूपीएससी में मीनापुर का पताका लहराने वाले तुरकी के महेश कुमार का शनिवार को भव्य स्वागत किया गया. ग्लैक्सी कोचिंग सेंटर तुरकी में बच्चों ने महेश पर फूल बरसाये. सामाजिक कार्यकर्ता सोनू कौशिक ने कहा कि महेश ने मीनापुर की प्रतिष्ठा पूरे देश में बढ़ायी है. मौके पर शिक्षक मुमताज साहब, अमरेंद्र कुमार, राजमंगल, राहुल गुप्ता, दिलीप कुमार आदि मौजूद थे.