तिरहुत स्नातक उप चुनाव के मतदाता सूची को रद्द करने की सीइओ से शिकायत

तिरहुत स्नातक उप चुनाव के मतदाता सूची को रद्द करने की सीइओ से शिकायत

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 1:01 AM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार तिरहुत स्नातक निर्वाचन उप चुनाव हेतु मतदाता सूची रद्द किये जाने को लेकर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने आपत्ति जताते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त (सीइओ) नयी दिल्ली से शिकायत की है. इसमें बताया कि उन चुनाव के लिए 29 जुलाई, 2024 से नये सिरे से मतदाता सूची बनाने का निर्देश दिया गया. इससे यह स्पष्ट हुआ है वर्ष 2020 में प्रयोग किये गये मतदाता सूची पूर्णत रद्द हो गया. इस संबंध में बताया कि 2020 में हुए चुनाव में करीब 60 हजार ऐसे मतदाता का नाम मतदाता सूची में था जो 2014 के चुनाव में भी मतदाता थे. यानी पूर्व के हुए मतदान में उपयोग किये गये मतदाता सूची अस्तित्व में था ही. वर्तमान में उप चुनाव में पूर्व के मतदाता सूची को पूर्णत निरस्त कर दिये जाने से पूर्ववर्ती मतदाताओं को फिर से मतदाता बनने में काफी कठिनाई होगी. उन्होंने चुनाव आयोग के नये मतदाताओं को मतदाता बनाने के लिए दिये गये अवसर की सराहना करते हुए प्रार्थना किया कि निवर्तमतान मतदाता सूची को यथावत रखते नये मतदाता का नाम सूची में जोड़ने का निर्देश जारी किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version