फिरोजाबाद से आ रही हरी चूड़ियां, करीब एक करोड़ का कारोबार

फिरोजाबाद से आ रही हरी चूड़ियां, करीब एक करोड़ का कारोबार

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 12:57 AM

होलसेल मंडी में रौनक, विभिन्न वेराइटी की बिक रही चूड़ियां उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सावन में इस्लामपुर के लहठी मंडी से करीब एक करोड़ के सीसें की हरी चूड़ियों का कारोबार होगा. यहां के विक्रेताओं ने फिरोजाबाद से हरी चूड़ियां मंगवायी है, जिसकी होलसेल बिक्री शुरू हो गयी है. उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों के खरीदार यहां से हरी चूड़ियाें की खरीदारी कर रहे हैं. सावन में इसका काफी क्रेज होता है. परंपरा के अनुसार महिलाएं हरी चूड़ियां पहनती हैं. सावन में अब दस दिन शेष रहने के कारण होलसेल मंडी के बाजार में काफी तेजी है. इस बार सीसें की कई वेराइटी की चूड़ियां बाजार में उपलब्ध हैं. दुकानदारों का कहना है कि इस बार लाह की हरी लहठी का भी डिस्पले किया जायेगा. जिस पर हरियाली तीज और सावन लिखा जायेगा. खुदरा विक्रेताओं ने इसकी भी अच्छी डिमांड की है. इसके अलावा ऑनलाइन बाजार से भी चूड़ी और लहठी की डिमांड आ रही है. इस बार दुकानदार पिछले साल से बाजार में दस फीसदी ग्रोथ की उम्मीद कर रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि सावन में लग्न की तरह ही चूड़ी और लहठी की बिक्री होती है, सिर्फ ट्रेडिशन बदला रहता है. चूडी-लहठी विक्रेता मो आजाद ने बताया कि सावन को लेकर हमलोगों ने पंद्रह दिन पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी. तीन-चार दिन बाद से सावन को लेकर चूड़ियों की बिक्री शुरू हो जायेगी. फिरोजाबाद से सीसे की चूड़ियों की इस बार बाजार में अच्छी डिमांड है. अधिकतर दुकानों में सीसे की चूड़ियों का डिस्पले किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version