29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किराना व्यवसायी की पत्नी ने चार अज्ञात पर करायी प्राथमिकी

मीनापुर के छेगन नेउरा में शनिवार की देर शाम हुए गोलीकांड मामले में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी़ जख्मी किराना व्यवसायी नंदलाल साह की पत्नी बेबी देवी के बयान पर चार अज्ञात को आरोपी बनाया गया है.

बाइक सवार अपराधियों पर घटना को अंजाम देने का आरोप सीसीटीवी फुटेज में सिर्फ बाइक की आ रही तस्वीर मीनापुर : छेगन नेउरा में शनिवार की देर शाम हुए गोलीकांड मामले में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी़ जख्मी किराना व्यवसायी नंदलाल साह की पत्नी बेबी देवी के बयान पर चार अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. पुलिस को बताया कि वह घटना के समय बरामदे में खड़ी थी. तभी दो अज्ञात व्यक्ति दुकान में घुस गये. मेरे बेटे नीरज व पति नंदलाल साह को गोली मार दी, जो बेटा के सीने में व पति के पेट में लगी. दोनों बदमाश की उम्र 20-25 वर्ष थी. एक बदमाश काला शर्ट व काला मास्क लगाये हुए था. एक को ठीक से नहीं देख पायी. दोनों गेट से बाहर भागा तो मैं उसके पीछे दौड़ी. काला शर्ट वाले ने मेरे ऊपर बंदूक तान दी, जिससे डरकर मैं पीछे हट गयी. उसके बाद देखा कि दो बदमाश बाइक लेकर सड़क किनारे खड़ा था. उसी गाड़ी पर दोनों गोली मारने के बाद बैठकर भागने लगा. इसी मेरे देवर विजय कुमार उसे पकड़ने गये तो उन पर भी गोली चला दी, जो उनके सिर में लग गयी. चारों बदमाश हवा में फायर करते हुए मुजफ्फरपुर की दिशा में भाग गये. उसके बाद ग्रामीणों ने मेरे पति, बेटा व देवर को हॉस्पिटल ले गये. दूसरे दिन रविवार की रात मेरे देवर विजय कुमार की मौत हो गयी. बेबी ने न्यायसंगत कार्रवाई की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष संतोष रजक ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपना काम कर रही है. हत्यारा जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा. वहीं मामले में थाना पर पहुंचे एएसपी पूर्वी शहरियार अख्तर ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में सिर्फ बाइक दिख रही है. चेहरा स्पष्ट नहीं है. हमारी टीम मामले के उद्भेदन में लगी हुई है. जल्द ही खुलासा कर लिया जायेगा. किराना दुकान में घुसकर पिता-पुत्र को मारी थी गोली मालूम हो कि शनिवार की शाम छेगन नेउरा में करीब 7.45 बजे नंदलाल साह की किराना दुकान में घुसकर नंदलाल साह व इकलौता पुत्र नीरज कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी थी. इसी दौरान अपराधियों को पकड़ने के लिए दौड़े तो नंदलाल के भाई व पूर्व सरपंच विजय कुमार को भी गोली मार दी थी. दूसरे दिन विजय की मौत हो गयी, जबकि नंदलाल व नीरज का अस्पताल में इलाज चल रहा है. —————————— गोलीबारी के विरोध में नेउरा बाजार की दुकानें रहीं बंद प्रतिनिधि, मीनापुर प्रखंड के नेउरा बाजार में गोलीबारी की घटना के तीसरे दिन सोमवार को भी बाजार की अंधिकाश दुकानें बंद रहीं. व्यवसायियों में घटना को लेकर आक्रोश है. साथ ही अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर दुकानदारों की नाराजगी बढ़ती जा रही है. दुकानदारों ने कहा कि हमारे टैक्स से सरकार चलती है. बावजूद हम ही सुरक्षित नहीं हैं. जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, हमलोग दुकान नहीं खोलेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें