औराई की तीन पंचायतों में गिरा भू-जलस्तर, गहराने लगा पेयजल संकट

औराई प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी इलाके की कुछ पंचायतों में भू-जलस्तर गिरने लगा है. बारिश के मौसम में भू-जलस्तर गिरने से लोगों की चिंता बढ़ गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 9:49 PM

दो सौ फुट पर गाड़े गये चापाकल से भी काफी कम पानी निकल रहा औराई. प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी इलाके की कुछ पंचायतों में भू-जलस्तर गिरने लगा है. बारिश के मौसम में भू-जलस्तर गिरने से लोगों की चिंता बढ़ गयी है. सहिलाबल्ली, परमजीवर ताराजीवर, डीहजीवर पंचायतों के कई गांवों में जलस्तर गिरने चापाकल से पानी कम आने लगा है़ वहीं सहिलाबल्ली पंचायत के आदमपुर भवानीपुर गांव स्थित वार्ड संख्या एक में चापाकल से पानी नहीं के बराबर निकल रहा है़ स्थानीय मुसाफिर पासवान, रामबाबू बैठा, छोटन पासवान, मनोज सहनी ने बताया कि दो सौ फुट पर गाड़े गये चापाकल से अचानक काफी कम पानी निकलने लगा है, जिस कारण घरेलू से लेकर सभी कार्य करने में परेशानी होने लगी है. सहिलाबल्ली पंचायत के पूर्व मुखिया व कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण ठाकुर ने बताया कि भू-जलस्तर गिरने से धनरोपनी के समय किसानों को समस्या झेलनी पड़ रही है़ उन्होंने इस समस्या को लेकर स्थानीय प्रशासन को भी अवगत कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version