ट्रेनों में बेडरोल कर्मी की भूमिका पर लगातार उठ रहे सवाल के बाद जांच की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. रेलवे के संबंधित विभाग की ओर से मुजफ्फरपुर रेल थाना को 40 बेडरोल स्टाफ की सूची उपलब्ध करायी गयी है. फिलहाल यह सूची मुजफ्फरपुर से खुलने वाली महज दो ट्रेन की है. सूची के आधार पर जीआरपी की ओर से बेडरोल कर्मियों का रिकॉड खंगाला जा रहा था. निजी एजेंसी ट्रेनों में स्टाफ उपलब्ध कराती है, जिसका रेलवे के साथ एग्रीमेंट होता है. ऐसे में एजेंसी से भी संपर्क कर रेल पुलिस जानकारी हासिल करेगी. हाल में ट्रेन से शराब की खेप के साथ कोकीन जैसे मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है. हाल में गाड़ी संख्या-15027 मौर्य एक्सप्रेस में रेल थाना ने एक किलो कोकीन के साथ बेडरोल स्टाफ को गिरफ्तार किया. जिसके बाद से हड़कंप की स्थिति मची हुई है. मामले में मुख्य गिरोह तक पहुंचने के लिये छानबीन तेज हो गयी है. सभी जिलों में रेल थाना को इस मामले को लेकर अलर्ट किया गया है. बता दें कि उड़ीसा के झारसुगुड़ा से कोकीन लेकर यूपी के देवरिया हैंडओवर करना था. हालांकि गोपनीय सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर में पकड़ लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है