जीएस आसान, विज्ञान व पॉलिटी के सवाल लगे मुश्किल

जीएस आसान, विज्ञान व पॉलिटी के सवाल लगे मुश्किल

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 8:04 PM

मुजफ्फरपुर. जिला में रविवार को 26 केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा हुई. दाेपहर 12 से दो बजे तक हुई परीक्षा के लिए सुबह से ही केंद्रों पर परीक्षार्थियों का पहुंचना शुरू हो गया था. बिहार के विभिन्न जिलों के साथ ही झारखंड, उत्तर प्रदेश व हरियाणा से भी अभ्यर्थी पहुंचे थे. हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नागरिक, अर्थशास्त्र) विज्ञान (भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान), सामान्य ज्ञान व समसामयिक विषय से प्रश्न पूछे गये. दो घंटे में कुल 100 प्रश्नों का उत्तर देना था. प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित था. बीबी कॉलेजिएट केंद्र पर परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियाें ने बताया कि जीएस के प्रश्न आसान थे. विज्ञान, गणित के कुछ प्रश्नों ने उन्हें परेशान किया. गणित के फॉर्मूला बेस्ड प्रश्नों में अभ्यर्थी उलझ गये. बेतिया से पहुंची अन्नु कुमारी ने बताया कि प्रश्नों का स्तर माइल्ड टू मॉडरेट था. एनसीइआरटी से अधिकतर प्रश्न पूछे गये थे. गोपालगंज से पहुंचे अभ्यर्थी पीयूष राज ने बताया कि बिहार स्पेशल से प्रश्न पूछे गये थे. 10वीं स्तर के प्रश्न थे जो आसानी से हल हो गये. पूर्णिया से पहुंचे अमित कुमार ने बताया कि अर्थशास्त्र के कुछ प्रश्नों का विकल्प काफी लंबा था. कई बार पढ़ने के बाद वह समझ आया, तबतक काफी समय बीत गया. बताया कि जनगणना से दो प्रश्न थे. इसके अतिरिक्त हिंदी-अंग्रेजी से 5-5 पूछे गये थे. इसका स्तर सामान्य था. बता दें कि परीक्षा में करीब 15 हजार अभ्यर्थी विभिन्न केंद्रों पर शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version