बैंक में ड्यूटी पर तैनात गार्ड पर किया हमला, आरोपी गिरफ्तार

देवरियाकोठीथाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की शाखा नेकनामपुर में घुसकर एक युवक ने मंगलवार को उत्पात मचाया़ पहले कैश काउंटर तक पहुंचकर रुपये लूटने की कोशिश की़

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 9:43 PM

पीएनबी की शाखा में मचाया उत्पात, सायरन बजने से अफरातफरी कैश काउंटर तक पहुंचकर लूटने की कोशिश का आरोप युवक के पास से दाब, रॉड व हथौड़ी पुलिस ने किया बरामद प्रतिनिधि, देवरियाकोठी थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की शाखा नेकनामपुर में घुसकर एक युवक ने मंगलवार को उत्पात मचाया़ पहले कैश काउंटर तक पहुंचकर रुपये लूटने की कोशिश की़ उसे रोकने पर बैंक में तैनात सिपाही वंदना कुमारी और प्रमोद कुमार सिंह पर युवक ने दाब से हमला कर दिया, जिसमें सिपाही प्रमोद सिंह आंशिक रूप से जख्मी हो गया़ बताया गया कि युवक के दाब, रॉड और हथौड़ी लेकर बैंक में घुसते ही बैंक का सायरन बजने लगा़ इसके बाद बैंक में अफरातफरी मच गयी़ आसपास के लोग भी जुट गये़ इसके बाद बैंक में उत्पात मचाने की सूचना पर देवरिया थानाध्यक्ष राम विनय कुमार जवानों के साथ बैंक पहुंचे और आरोपी को दबोच लिया़ युवक के पास से पुलिस ने दाब, रॉड और हथौड़ी बरामद कर लिया़ उसकी पहचान रामचंद्रपुर गांव निवासी रामप्रवेश महतो के पुत्र रंजीत महतो (25) के रूप में की गयी़ थानाध्यक्ष रामविनय कुमार ने बताया कि हिरासत में लिया गया युवक मानसिक रूप से कमजोर है़ वह गांव के मंदिर में तोड़फोड़ करने के आरोप में जेल गया था़ दो माह पहले जेल से छूटा है़ वहीं बैंक के प्रभारी मैनेजर मिथिलेश कुमार ने बताया कि आरोपी बैंक में दाब सहित अन्य सामान के साथ घुसकर कैश काउंटर तक चला गया था, जिससे कर्मी भयभीत हो गये थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version