डबल लाइन के कार्य की जगह बैरिकेडिंग के साथ गार्ड की होगी तैनाती

समस्तीपुर डीआरएम के सैलून में लगी ठोकर के बाद शुक्रवार को अधिकारियों की टीम ने कपरपुरा पहुंच जांच की

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 10:05 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर से कपरपुरा के बीच में डीआरएम समस्तीपुर के सैलून में बीते दिनों ट्रैक्टर से लगे धक्का के मामले में शुक्रवार को अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची. इसमें जोन से पीसीएसओ प्रभात कुमार व सोनपुर मंडल के डीएसओ विक्रमा राम ने दुर्घटना की जगह पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. उस जगह पर डबल लाइन का काम चल रहा है. ऐसे में एजेंसी को जहां भी काम चल रहा है, उन जगहों पर बैरिकेडिंग करने की बात कही गयी है. ताकि आसपास के इलाके से किसी भी तरह के बाहरी वाहनों का प्रवेश नहीं हो सके. इसके साथ ही संबंधित जगहों पर गार्ड तैनाती करने की बात कही गयी है. घटना को लेकर ज्वाइंट रिपोर्ट तैयार कर लिया गया है. संबंधित एरिया में घेराबंदी कर दी गयी है. इस दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर नवीन कुमार के साथ कई रेलवे के अधिकारी मौजूद थे. बता दें कि बीते गुरुवार को मुजफ्फरपुर- कपरपुरा के बीच दोपहर करीब डेढ़ बजे रेल पोल संख्या 89-7 के पास एक ट्रैक्टर ने समस्तीपुर के डीआरएम के स्पेशल सैलून में धक्का मार दिया. जिसके कारण अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हे गयी. ट्रैक्टर पर ईट लदा था. ठोकर के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी गयी. बाद में चालक को गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version