12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्स को वर्क पूरा करने के बाद गाइड की तलाश करेंगे अभ्यर्थी

कोर्स को वर्क पूरा करने के बाद गाइड की तलाश करेंगे अभ्यर्थी

वीसी की अध्यक्षता में संकायाध्यक्षों व विभागाध्यक्षाें की बैठक-नयी रिसर्च पॉलिसी, संबद्ध कॉलेजों के शिक्षक नहीं बनेंगे गाइड

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू में मंगलवार काे सेंट्रल लाइब्रेरी स्थित सीनेट हॉल में कुलपति प्राे दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में संकायाध्यक्षों व विभागाध्यक्षाें के साथ बैठक की गयी. इसमें पीएचडी कोर्सवर्क पूरा करने वाले 2021 सत्र के अभ्यर्थियों के लिए गाइड आवंटन, 2022 सत्र के रिजल्ट व 2023 सत्र के लिए सीटों की रिक्ति समेत अन्य एजेंडे पर चर्चा की गयी. कुलपति ने तीन सत्र के लिए विषयवार रिक्ति तैयार करने काे लेकर दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि संबद्ध काॅलेजाें के शिक्षक पीएचडी के लिए गाइड नहीं बनाये जायेंगे. यूजीसी के वेतनमान पर नियुक्त नियमित शिक्षकाें काे ही गाइड बनाने को लेकर पहले ही नयी रिसर्च पॉलिसी जारी की जा चुकी है. इसी आधार पर नयी रिक्ति जारी की जायेगी. नयी पॉलिसी को 2021 सत्र से ही प्रभावी कर दिया गया है. ऐसे में संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों के गाइड नहीं बनने के कारण अंगीभूत कॉलेजों व पीजी विभागों में करीब आधा दर्जन विषयों में सीटें काफी कम या बिल्कुल नहीं हैं. ऐसे में कोर्स वर्ष पूरा करने के बाद अब अभ्यर्थियों को गाइड की तलाश करनी होगी.

आधा दर्जन से अधिक विषयों में सीटें या तो नहीं हैं या इक्का-दुक्का सीटें ही रिक्त हैं. विवि की ओर से नयी रिसर्च पॉलिसी लागू किये जाने के बाद संबद्ध डिग्री कॉलेजों के शिक्षकाें को पीएचडी गाइड बनाये जाने पर रोक लगा दी गयी है. ऐसे में आधा दर्जन विषयों में सीटों का टोटा हो गया है. पैट 2021 में काेर्स वर्क पूरा कर चुके आधा दर्जन विषयाें के अभ्यर्थी गाइड नहीं मिलने के कारण परेशान हैं. इन अभ्यर्थियों को गाइड आवंटित करने के बाद ही पैट 2022 का फाइनल परिणाम जारी किया जायेगा. पैट-2023 के लिए रिक्ति भी इन्हीं कारणों से अबतक फाइनल नहीं हो सकी है.

————

यूजीसी से स्वीकृत एलाइड विषयों की सूची का हो रहा अध्ययन

जिन विषयों में गाइड का अभाव है. उन विषयों में शोधार्थियों को गाइड आवंटित करने व अगले सत्र में रिक्ति को लेकर बैठक में चर्चा की गयी. कंप्यूटर साइंस, शिक्षा, समाजशास्त्र, कॉमर्स, मैनेजमेंट व संगीत में शिक्षकों की कमी है. इस कारण यूजीसी से स्वीकृत एलाइड विषयों के शिक्षकों को इन विषयों का गाइड बनाने का रास्ता तलाशा जा रहा है. रिक्ति मिलने के बाद ही नये सत्र के लिए रिक्ति व 2022 सत्र का रिजल्ट जारी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें