सराय में गुमटी मैन काे मार कर किया जख्मी, जीआरपी में केस दर्ज

सराय में गुमटी मैन काे मार कर किया जख्मी, जीआरपी में केस दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 8:59 PM

गुमटी नहीं उठाने पर बदमाशों ने की मारपीट, सराय इलाके में दिन भर हुई छापेमारी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर सराय रेल फाटक संख्या-43 (ए) के कर्मी को कुछ बदमाशों ने गुमटी नहीं उठाने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी रेल कर्मी राजीव कुमार सोनपुर सबलपुर गांव का निवासी है. उसके बयान पर सराय मंसूरपुर के रहने वाले राहुल राज उर्फ विपिन राज, संजय बैठा सहित तीन बदमाशों के खिलाफ मंगलवार को मुजफ्फरपुर जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जख्मी ने पुलिस को बताया कि गाड़ी संख्या- 15202 बगहा-पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस आने पर रेल फाटक को बंद करने का आदेश हुआ. फाटक बंद करने के दौरान पांच की संख्या में राहुल राज आ पहुंचा. रेल फाटक खोलने के लिए गाली-गालौज करने के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया. जानकारी मिलने पर जीआरपी की टीम पहुंची, तब तक सभी बदमाश भाग निकले, बाद में पुलिस ने सोनपुर रेल अस्पताल में कर्मी का इलाज कराया है. सभी बदमाशों को पकड़ने के लिए जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पूरी दिन सराय इलाके में छापेमारी की, जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि उसको पकड़ने के लिए लोकल खुफिया लगाया गया है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. छानबीन के दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version