रिकॉर्ड 33 किमी. की रफ्तार से चली हवा ने बदला मौसम का मिजाज
रिकॉर्ड 33 किमी. की रफ्तार से चली हवा ने बदला मौसम का मिजाज
अगले 24 से 48 घंटे अच्छी बारिश की संभावना बंगाल की खाड़ी से चलनेवाली हवा का दिख रहा असर मुजफ्फरपुर. तेज हवा के साथ आसमान में घने काले बादल के बीच, रूक-रूक कर हुई हल्की बारिश से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. कई दिनों बाद मौसम के सामान्य होने से लोगों को बेचैन करने वाली गर्मी से बड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार शुक्रवार को दिन-भर 33.9 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. जिसके कारण सड़कों पर हवा की वजह से दोपहिया व साइकिल सवार अनियंत्रित हो जा रहे थे. मौसम के वरीय वैज्ञानिक डॉ. एके सत्तार ने बताया कि बंगाल के खाड़ी से चलने वाली हवा का असर है. लो प्रेशर के इफेक्ट से इतनी तेज हवा चल रही है. उन्होंने बताया कि अगले 24 से 48 घंटे तक अच्छी बारिश की संभावना है. मुजफ्फरपुर में 40 से 50 एमएम बारिश के साथ ही सीवान और चंपारण में अच्छी वर्षा होगी. इसके साथ ही अभी दो दिनों तक हवा की गति भी तेज रहेगी. उसके बाद मॉनसून की सक्रियता में कमी आयेगी. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापामन 24 डिग्री सेल्सियस रहा. जो काफी दिनों बाद सामान्य से -2.5 रहा. वहीं बीते 24 घंटे में 9.4 एमएम बारिश दर्ज की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है