दिल्ली जा रही ट्रेन में कंबल व तकिये ढूंढने पड़े

दिल्ली जा रही ट्रेन में कंबल व तकिये ढूंढने पड़े

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 7:50 PM

-कोच अटेंडेंट नहीं होने की भी यात्रियों ने की शिकायत-किराया महंगा व सुविधा नहीं होने पर जताया एतराज

मुजफ्फरपुर.

बरौनी-नयी दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस (02563) में कोच अटेंडेंट के नहीं होने से यात्रियों को खुद से कंबल व बेडशीट ढूंढनी पड़ी.शुक्रवार को गाड़ी बरौनी से खुल कर ढाई घंटे की देरी से दोपहर के 12 बजे मुजफ्फरपुर पहुंची.दिल्ली जाने के लिये अच्छी संख्या में यात्री इसमें सवार हुए. अमरीश सिंह सहित कई यात्रियों ने रेलमदद व रेलवे के अधिकारियों को शिकायत की, कि ट्रेन के किसी कोच में अटेंडेंट नहीं है.किराया महंगा होने के बाद भी यात्रियों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है.यात्रियों को खुद से दराज से तकिया व कंबल खोज कर लेना पड़ रहा है. अंकुश सिंह ने बताया कि इस ट्रेन में अजीबोगरीब स्थिति है. बेडशीट व तकिया साफ ही नहीं है. मामले में शिकायत के बाद हाजीपुर में यात्रियों से पूछताछ की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version