Loading election data...

चोरी की बाइक को नेपाल में बेचता था गैंग, दो धराये

कबाड़ी दुकान से आधा दर्जन बाइक के कटा हुए पार्ट्स बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 8:59 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर बाइक चोरी करके उसको काट कर नेपाल के बॉर्डर इलाके में बेचने वाले गिरोह के दो शातिरों को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई अहियापुर थाने की पुलिस ने बड़ा जगन्नाथ में की है. वहां कबाड़ी दुकान में छापेमारी करके संचालक पप्पू पासवान को गिरफ्तार किया गया है. दुकान में तीन कटे हुए बाइक के चेचिस नंबर, एक सफेद रंग की बाइक की टंकी, दो अलग-अलग बाइक के साइलेंसर मिले हैं. उससे बरामद बाइक के पार्ट्स का कागजात मांगा गया तो पप्पू ने कोई जवाब नहीं दिया. जब सख्ती हुई ताे उसने बताया कि औराई थाना क्षेत्र के बेदौल असली गांव के कमलेश कुमार से उसने इसे खरीदा है. उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम कमलेश के घर पहुंच गयी. वहां से उसको दबोच लिया. वहीं, उसका साथी अशोक यादव उर्फ बेला उर्फ रामभरोष राय मौके से फरार हो गया. पुलिस को कमलेश ने जानकारी दी है कि अशोक ही चोरी की बाइक उसको देता है. इसके बाद वह पप्पू पासवान के कबाड़ी की दुकान में काट कर बेच देता है. पुलिस कमलेश की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि अहियापुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ कबाड़ी व स्क्रैप दुकानदारों के यहां चोरी की बाइक को काट कर बेचा जा रहा है. थानेदार रोहन कुमार व दारोगा सोनू गुप्ता की टीम ने बड़ा जगन्नाथ स्थित पप्पू पासवान के कबाड़ी दुकान में छापेमारी की. वहां से तीन चोरी की बाइक का चेचिस, टंकी, साइलेंसर समेत अन्य सामान बरामद किया गया. बरामद तीन चेचिस नंबर में से एक का सत्यापन किया गया है. यह बाइक वैशाली के सराय थाना क्षेत्र में अप्रैल में चुरायी गयी थी. एक दर्जन से अधिक दुकानदार रडार पर चोरी की बाइक को काटकर बेचने में एक दर्जन से अधिक कबाड़ी दुकानदार पुलिस की रडार पर हैं. कई जगहों पर छापेमारी भी की गयी है. पुलिस सभी के यहां जाकर सत्यापन करेगी. सिटी एसपी ने बताया कि यह एक संगठित अपराध है. इस नेटवर्क में जितने भी चोर, कबाड़ी दुकानदार या गैरेज संचालक शामिल हैं, पुलिस टीम उनको चिन्हित करके गिरफ्तार करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version