सकरा़ थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर स्थित रेपुरा गांव की पोल फैक्ट्री के निकट शुक्रवार की रात खड़ी ट्रक में इ-रिक्सा चालक ने ठोकर मार दी. इस इ-रिक्सा पर सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. वहीं एनएच जाम हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने इ-रिक्सा को साइड कराकर जाम खत्म कराया एवं घायलों को ऐंबुलेंस से सकरा रेफरल अस्पताल भेज दिया गया. सभी घायल एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं. घायलों में केरमा गांव निवासी तेतरी देवी, संध्या कुमारी, राधिका देवी, उमाशंकर भगत एवं इ-रिक्सा चालक बुद्धु सहनी शामिल हैं. बताया गया कि केरमाडीह गांव निवासी लखिन्दर सहनी के परिवार के आधा दर्जन लोग ई-रिक्सा पर सवार होकर समस्तीपुर के सिउरा स्थान से पूजा कर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान रेपुरा पोल फैक्ट्री के पास खड़े ट्रक से वाहन टकरा गया़ हादसे के बाद अफरातफरी मच गयी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है