इ. शिक्षाकोष पोर्टल पर उपलब्ध कराया जायेगा अर्द्धवार्षिक परीक्षा का प्रश्नपत्र

ले के सरकारी स्कूलों में 18 से 24 सितंबर तक पहली से आठवीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा ली जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 8:35 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के सरकारी स्कूलों में 18 से 24 सितंबर तक पहली से आठवीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा ली जायेगी. इसकाे लेकर राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से अधिसूचना जारी की गयी है. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भेजे गये पत्र में परिषद की ओर से परीक्षा को लेकर दिशानिर्देश दिये गये हैं. कहा गया है कि पहली और दूसरी कक्षा की परीक्षा मौखिक होगी. इसके लिए परिषद की ओर से इ. शिक्षाकोष पोर्टल पर ही प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं तीसरी से आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए लिखित परीक्षा होगी. इसको लेकर प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिका परिषद की ओर से 10 सितंबर तक हर हाल में विद्यालयों को उपलब्ध करा दिया जायेगा. दाे पालियों में परीक्षा ली जायेगी. कहा गया है कि इस अर्द्धवार्षिक परीक्षा के आधार पर ही शिक्षकों का भी मूल्यांकन किया जायेगा कि कक्षाओं ने उन्होंंने बच्चों को क्या पढ़ाया. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दाेपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दाेपहर 1 बजे से 3 बजे तक चलेगी. 20 सितंबर काे सभी स्कूलाें में सह-शैक्षिक गतिविधियाें का अवलाेकन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version