ताले की जगह आरपीएफ के नये पोस्ट में लगा दी हथकड़ी
ताले की जगह आरपीएफ के नये पोस्ट में लगा दी हथकड़ी
मुजफ्फरपुर . जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर रेनोवेशन के बाद आरपीएफ पोस्ट नये भवन में शिफ्ट हुआ है. यहां शुक्रवार को पोस्ट के बाहर मेन गेट पर ताला की जगह हथकड़ी लगा कर लॉक कर दिया. जंक्शन पर आने-जाने वाले यात्री भी रोचक ढंग से गेट के हैंडल में लगे हथकड़ी को देख रहे थे. ऐसे में सवाल भी उठने लगा है कि क्या आरपीएफ एक ताला का इंतजाम नहीं कर सकी है. जो हथकड़ी का उपयोग इस तरह से कर रही है. बता दें कि तीन दिन पहले शिफ्ट हुये नये भवन से पोस्ट संचालित हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है