हाथीपांव मरीज भी बनवा सकेंगे दिव्यांग सर्टिफिकेट

हाथीपांव मरीज भी बनवा सकेंगे दिव्यांग सर्टिफिकेट

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 12:49 AM

129810 दिव्यांग की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की

मुजफ्फरपुर.

जिले में दिव्यांगजनों की विशिष्ट पहचान कर यूडीआइडी कार्ड के लिए विभिन्न प्रखंडों में कैंप लगाया गया है. शिविर में हाथीपांव के मरीजों की भी विशिष्ट पहचान कर उन्हें यूडीआइडी कार्ड दिया जा रहा है. सिविल सर्जन ने शिविर में दिव्यांगता मूल्यांकन के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों एवं एक प्रशिक्षित डाटा एंट्री ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति रोस्टर पर तैयार कर शिविर की शुरुआत की है. इधर, फाइलेरिया रोगियों के साथ दिव्यांग भी 20 दिसंबर तक यूडीआइडी कार्ड बनवा सकते हैं. कैंप में डॉक्टरों व जरूरी सहायकों की तैनाती की गयी है.

17 हजार मरीजों को मिल सकता है फायदा

जिले में दिव्यांग सर्टिफिकेट से हाथीपांव के 17 हजार मरीज लाभान्वित होंगे. मालूम हो कि हाथीपांव के मरीजों को भी दिव्यांगता का सर्टिफिकेट उनके स्थिति के अनुसार प्रतिशत में दिया जाता है. जिले में 129810 दिव्यांग मौजूद है. इनमें से 12378 लोगों को दिव्यांगता का सर्टिफिकेट बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version