पत्नी की साड़ी के फंदे से पेड़ से लटका मिला युवक का शव
पत्नी की साड़ी के फंदे से पेड़ से लटका मिला युवक का शव
राजेपुर थाना क्षेत्र के कठौलिया गांव के समीप जगीरा गाछी में हुई घटना फोरेंसिक टीम ने जुटाये साक्ष्य, पत्नी ने कहा-मानसिक रूप से कमजोर थे पति प्रतिनिधि, मोतीपुर राजेपुर थाना क्षेत्र के कठौलिया गांव के समीप जगीरा गाछी में मंगलवार की सुबह एक पेड़ से लटका शव मिला़ लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने एफएसएल टीम को भी बुलाया और जांच करायी़ मृतक की पहचान बरूराज थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर निवासी सीताराम राय के 45 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र राय के रूप में हुई है. शव की पहचान मृत युवक की पत्नी रीमा देवी और उसके बच्चों ने की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. शव के पास से पुलिस ने एक झोला में रखी रस्सी और चप्पल बरामद किया है. मौके से एफएसएल की टीम ने कई साक्ष्य जुटाये. प्रथम दृष्ट्या पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मानकर जांच कर रही है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पायेगा. पत्नी रीमा देवी ने पुलिस को बताया कि उसके पति मानसिक रूप से कमजोर थे. करीब 12 वर्ष पहले उनका इलाज रांची के मानसिक चिकित्सा अस्पताल में हुआ था. उसके बाद उनका मानसिक संतुलन और बिगड़ गयी थी़ थानाध्यक्ष राधेश्याम ने बताया कि रीमा देवी ने कहा है कि उसके पति रात में खाना खाकर बरामदे में सो गये. वह बच्चों के साथ घर में सो गयी. सुबह जब उन्हें बिछावन पर नहीं देख खोजबीन की. कुछ ही देर बाद पता चला कि उसके पति का शव पेड़ से लटका हुआ है. जिस साड़ी के फंदे से सुरेंद्र राय का शव लटका था, वह रीमा की ही है़ थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पायेगा. वैसे पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है