वज्र योग व दो नक्षत्रों के महासंयोग में हनुमान जयंती 23 को मनेगी

वज्र योग व दो नक्षत्रों के महासंयोग में हनुमान जयंती 23 को मनेगी

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 9:00 PM
an image

शहर के मंदिरों में हो रही तैयारी, हरियाणा के कलाकार करेंगे भजन-कीर्तन मुजफ्फरपुर. इस वर्ष चैत्र शुक्ल पूर्णिमा तिथि पर 23 अप्रैल को हनुमान जयंती मनायी जायेगी. इस दिन सुबह 3 बजकर 25 मिनट पूर्णिमा तिथि की शुरुआत होगी. हनुमान जयंती पर वज्र योग इस दिन सुबह से लेकर 24 अप्रैल की सुबह 4.37 मिनट तक है. चित्रा नक्षत्र भी सुबह से लेकर रात 10. 32 मिनट तक है, उसके बाद स्वाति नक्षत्र शुरू हो जायेगा. पंडितों के अनुसार चित्रा नक्षत्र के स्वामी मंगल हैं और हनुमान का प्रिय दिन भी मंगलवार है. वज्र योग साहस, बल और पराक्रम का परिचायक है. ऐसे में मंगलवार के दिन, चित्रा नक्षत्र और वज्र योग में हनुमान जन्मोत्सव मनाना शुभ है. इससे भक्तों को कई गुना फल मिलेगा. हनुमान जयंती को लेकर शहर के मंदिरों में तैयारी हो चुकी है. सालासर हनुमान मंदिर में भजन-कीर्तन सूतापट्टी के श्री सालासर हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती महोत्सव मनाया जायेगा. यह निर्णय रविवार को कार्यसमिति के सदस्यों ने बैठक कर लिया. सदस्यों की सहमति से तय हुआ कि यहां हरियाणा से आये कलाकार भजन कीर्तन करेंगे. इसके बाद छप्पन भोज लगाया जायेगा. बैठक में अशोक खेतान, विनोद चौधरी, कन्हैया साह, राजीव बंका, पवन बंका, संजय पोद्दार, आदित्य विक्रम छापड़िया, तरुण सिंघानिया व किशन तुलस्यान मौजूद रहे. 108 महिलाएं करेंगी सुंदरकांड का सामूहिक पाठ हनुमान जयंती पर अखाड़ाघाट स्थित सालासर धाम में हनुमान मंडल 31 घंटे की अखंड ज्योति व जागरण का आयोजन करेगा. सोमवार को श्रद्धालु हनुमान महाराज की ध्वजा यात्रा निकालेंगे, जिसमें भजन गाते कलाकारों के संग, झांकियां, घोड़े, रथ भी रहेंगे. शाम में 31 घंटे के अखंड कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य यजमान राजेश अग्रवाल पप्पू और अन्नू देवी अग्रवाल द्वारा किया जायेगा. यहां 108 महिलाओं द्वारा संयुक्त रूप से संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया जायेगा. कोलकाता, बोकारो और पटना के कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति होगी.

Exit mobile version