दहेज हत्या में जब्त सीसीटीवी के हार्ड डिस्क को जांच को भेजा गया पटना एफएसएल

पताही में हुए जूही कुमारी की दहेज हत्या में जब्त सीसीटीवी के हार्ड डिस्क को जांच के लिए शुक्रवार को पटना एफएसएल भेज दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 12:01 AM

मुजफ्फरपुर.

सदर थाना क्षेत्र के पताही में हुए जूही कुमारी की दहेज हत्या में जब्त सीसीटीवी के हार्ड डिस्क को जांच के लिए शुक्रवार को पटना एफएसएल भेज दिया गया है. कोर्ट के आदेश पर सदर थानेदार अस्मित कुमार ने हार्ड डिस्क को एफएसएल जांच के लिए भेजा है. पुलिस एफएसएल की रिपोर्ट को आधार बनाकर आगे की जांच करेगी. इससे पहले बुधवार को सदर थानेदार ने डीवीआर बॉक्स को कोर्ट में प्रस्तुत करके पटना एफएसएल से जांच कराने की मांग की थी. जिसको कोर्ट ने मंजूर करते हुए जांच कराने का फैसला दिया था.

आरोप : जूही की गला दबाकर की गयी है हत्या

जानकारी हो कि पताही गांव में बीते दो नवंबर को जूही का शव संदिग्ध परिस्थिति में पुलिस ने उसके कमरे से जब्त किया था. घटना के बाबत मृतका के पिता वैशाली जिले के बेलसर थाना के बेलवर निवासी परमानंद सिंह ने दामाद चंदन कुमार व उसके परिवार के अन्य सदस्यों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें कहा था जूही की गला दबाकर हत्या की गयी है. उसके साथ मारपीट की गयी दांत के पास खून निकल रहा था. परमानंद सिंह ने बताया था कि उसकी बेटी जूही की शादी 11 दिसंबर 2020 को चंदन से हुई थी. आरोप लगाया था कि शादी में मोटी रकम खर्च किया था. इसके बाद भी दहेज में पांच लाख रुपये की डिमांड किया जाने लगा. उसने घर पर बात बतायी तो डेढ़ लाख रुपये दिया. बाकी राशि नहीं देने पर जूही की हत्या कर दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version