धर्मपुर के पास रेलवे ट्रैक को उड़ाने में शामिल था हार्डकोर नक्सली रत्नाकर

धर्मपुर के पास रेलवे ट्रैक को उड़ाने में शामिल था हार्डकोर नक्सली रत्नाकर

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 12:17 AM
an image

-पीएलजीए दस्ते का भी रहा है सदस्य, पूछताछ के बाद सिवाइपट्टी पुलिस ने भेजा जेल-हथौड़ी थाना के धर्मपुर में 27 मार्च 2014 को दिया था वारदात को अंजाम

मुजफ्फरपुर.

हार्डकोर नक्सली देवेंद्र सहनी उर्फ रत्नाकर उर्फ पारस जी ने अपने साथियों के साथ दस साल पहले मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेलखंड पर धर्मपुर के पास सिलेंडर बम का प्रयोग कर रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया था. माओवादी बंदी को सफल बनाने के लिए इस वारदात को 27 मार्च 2014 को अंजाम दिया गया था. इस घटना में रामराजी सहनी, लालबाबू सहनी उर्फ भास्कर, गणेश , राधेश्याम पासवान, सुखारी महतो, मुनचुन साह उर्फ रौशन जी, श्यामबाबू सहनी सहित कई अन्य नक्सली शामिल थे. एसटीएफ के हत्थे चढ़े रत्नाकर ने पूछताछ में बताया कि वह पीएलजीए दस्ते का भी सदस्य रहा चुका है. उसे झारखंड में विशेष ट्रेनिंग भी ले चुका है. उसने स्वीकार किया है कि वह औराई के विधायक रामसूरत राय का पेट्रोल पंप पर आग लगाने की घटना में भी शामिल था. यहीं नहीं, बोचहां में ग्रामीण सड़क का निर्माण करा रही एजेंसी से लेवी की मांग की गयी थी. लेवी नहीं देने पर बदौली स्थित स्कूल प्रांगण में एजेंसी के बेस कैंप पर हमला बोल कर जेसीबी सहित अन्य गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था.

रिमांड पर लेगी चंपारण व सीतामढ़ी पुलिस

देवेंद्र सहनी उफ रत्नाकर पर हथौड़ी, पूर्वी चंपारण के मधुबन थाने में तीन, फेनहारा, पताही, सीतामढ़ी के रीगा,शिवहर के तरियानी में कई केस दर्ज है. सीतामढ़ी, शिवहर व पूर्वी चंपारण की पुलिस रत्नाकर को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. इन जिलों पर रत्नाकर पर विस्फोटक अधिनियम, लेवी वसूलने, 17सीएलए एक्ट सहित कई धाराओं में केस दर्ज है.

लेवी नहीं देने पर ट्रक में लगा दी गयी थी आग

मीनापुर के शाहपुर में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार से पांच लाख लेवी की मांग की थी. बार-बार कहने के बाद भी लेवी नहीं देने पर रत्नाकर के आदेश पर नक्सलियों ने फरवरी 2014 में सड़क किनारे गिट्टी गिरा रहे ट्रक में आग लगा दी थी.

पूछताछ के बाद भेजा गया जेल

एसटीएफ ने शिवहर के तरियानी थाना क्षेत्र के औरा मलिकाना गांव से रत्नाकर को पकड़ा था. वह मुजफ्फरपुर के सिवाइपट्टी में लेवी वसूलने के मामले में दस साल से फरार था. वर्ष 2014 में 26 अप्रैल को लेवी वसूली मामले में सिवाइपट्टी थाने में उस पर एफआइआर दर्ज की गयी थी. इस मामले में पुलिस टीम ने उसके एक रिश्तेदार के घर धपहर गांव में छापेमारी की थी. जहां से लेवी में वसूली के करीब पांच लाख रुपये जब्त किये गये थे. इसी मामले को लेकर दर्ज की गयी एफआइआर में देवेंद्र सहनी नामजद आरोपित बनाया गया था. इसी मामले में जेल भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version