वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) के आयोजन को लेकर अधिसूचना जारी की गयी है. प्रदेश में मुजफ्फरपुर समेत चार शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जायेंगे. जोन-4 में आइआइटी गुवाहाटी की ओर से मुजफ्फरपुर, पटना, भागलपुर और पूर्णिया में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा की संभावित तिथि भी जारी कर दी गयी है. एक और 2 फरवरी और 15 और 16 फरवरी को यह परीक्षा आयोजित होगी. इस बार आइआइटी रूड़की इस परीक्षा काे आयोजित कर रहा है. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 और दूसरी पाली दोपहर 2.30 से संध्या 5.30 बजे तक चलेगी. गेट के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को गलती को सुधारने के लिए 20 नवंबर तक का समय दिया गया है. नाम, जन्मतिथि, परीक्षा के लिए च्वाइस सिटी में बदलाव, पेपर में बदलाव, जेंडर में किसी प्रकार के बदलाव के लिए पांच सौ रुपये विलंब शुल्क देना होगा. पैरेंट्स और अपने पता के सुधार, कॉलेज के नाम, लोकेशन और रोल या रजिस्ट्रेशन नंबर में सुधार के लिए शुल्क नहीं लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है