गेहूं की दौनी करा रही महिला का थ्रेसर में फंसा सिर
गेहूं की दौनी करा रही महिला का थ्रेसर में फंसा सिर
मुजफ्फरपुर. गेहूं की दौनी करा रही महिला का बाल थ्रेसर में फंस गया. इसकी वजह से सिर का पूरा बाल उखड़ गया और गला बुरी तरह जख्मी हो गया. परिजनों ने उसे आनन-फानन में मेडिकल ओवरब्रिज के समीप एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. मामला कटरा थाना क्षेत्र के बलुआ हरखौली का है. अरुण राय की 42 वर्षीय पत्नी वीना दौनी में गेहूं लगा रही थी. घटना बुधवार की दोपहर तकरीबन 12 बजे की है. अस्पताल आने तक बीपी डाउन हो गया था, ब्लीडिंग भी नहीं रुक रही था. महिला के सिर व गले का ऑपरेशन किया गया है. ऑपरेशन करीब तीन घंटे तक चला. ऑपरेशन के बाद महिला को वेटिंलेटर पर रखा गया है. डॉ. राहुल सिंह ने बताया कि महिला की स्थिति बेहद गंभीर है.