10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्म हवा व लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने किया अलर्ट

गर्म हवा व लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने किया अलर्ट

:: सूबे के सभी सीएस को हीट वेब से बचाव की तैयारी करने का निर्देश वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर गर्मी की धमक व गर्म हवा व झुलसाने वाली धूप को देखते हुए स्वास्थ्य मुख्यालय ने एक बार फिर से लू को लेकर अलर्ट रहने को कहा है. सभी सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि हीट वेब को लेकर सभी व्यवस्था करके रखें. इस निर्देश के बाद सोमवार को सीएस डॉ अजय कुमार ने सभी पीएचसी प्रभारी को हाई अलर्ट कर दिया है. उन्होंने हीट वेब को लेकर सदर अस्पताल सहित सभी पीएचसी, एपीएचसी केंद्रों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. सीएस ने हीट वेब के मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया है. साथ ही वार्ड में भर्ती मरीज को हीट वेब की समस्या से भी बचाया जा सकता है. इसको लेकर सभी अस्पतालों में ठंडे हवादार जगहों में शय्या (हीट स्ट्रोक कक्ष) सुरक्षित रखने, उपलब्ध कूलर, एयरकंंडिशनर का उपयोग सुनिश्चित करने, बर्फ व ठंडा पानी देने, ओआरएस बूथ की व्यवस्था करने व हीट वेब के मरीजों को रेफर करने की स्थिति में एंबुलेंस की व्यवस्था करने का आदेश जारी कर दिया है. उन्होंने कहा है कि अस्पतालों में समुचित मात्रा में ओआरएस, आइवी फ्लूड, जीवन रक्षक दवा की व्यवस्था, आशा व आंगनबाड़ी केंद्रों पर करने, मरीजों के लिये वार्ड व कर्मी की व्यवस्था, बूढ़े, बच्चे व गर्भवती पर विशेष ध्यान देने, चलंत चिकित्सा दल व स्थायी चिकित्सा दल का गठन करने, हीट वेव से संबंधित प्रचार प्रचार करने, लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने आदि का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें