फाइलेरिया के रोगियों को मिली एमएमडीपी किट
पांच प्रखंडों में जागरूक कर रहा है स्वास्थ्य विभाग
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
तीन फाइलेरिया मरीजों के विकलांगता सर्टिफिकेट के लिए भी आवेदन किये गये. जिला वीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने बताया कि सबसे ज्यादा पांच प्रभावित प्रखंडों में सहयोगी संस्था सीफार के साथ स्वास्थ्य विभाग फाइलेरिया मरीजों के उत्थान व जागरूकता पर काम करेगा. मौके पर ब्लॉक हेल्थ इंस्पेक्टर संजय रंजन, पीरामल से प्रोग्राम आफिसर इफ्तिखार खान, देवेंद्र कुमार, फार्मासिस्ट देवेंद्र कुमार, आशा प्रणिता, सीमा, सृष्टि सहित अन्य मौजूद थे.
फाइलेरिया संक्रमण दर को कम करने एवं आमजनों के बीच फाइलेरिया के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से पांच प्रखंडों में फाइलेरिया रोगियों को जागरूक किया जाएगा. इसका मुख्य उद्देश्य भविष्य में होने वाो फाइलेरिया रोग के संक्रमण में कमी के साथ ग्रस्त मरीजों को उनके दैनिक कार्यों में सुगमता लाना है. इसमें मुरौल, सकरा, मड़वन, कटरा, बोचहां शामिल हैं. इस क्रम में शुक्रवार को बोचहां में अलग-अलग गांवों के छह फाइलेरिया ग्रस्त लोगों को एमएमडीपी किट दिया गया. इसमें किट में एक टब, एक मग, कॉटन बंडल, तौलिया, डेटॉल साबुन, एंटीसेप्टिक क्रीम दिया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है