डेंगू मरीज मिलने के बाद छिड़काव करायेगा स्वास्थ्य विभाग
डेंगू मरीज मिलने के बाद छिड़काव करायेगा स्वास्थ्य विभाग
-जहां मरीज मिले हैं, वहां विभाग पहले करायेगा छिड़काव मुजफ्फरपुर. जिले में डेंगू के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग छिड़काव करायेगा. इसके लिए स्थल का चयन किया जा रहा है. हालांकि जहां मरीज मिले हैं, वहां छिड़काव कराने का निर्देश दिया गया है. इधर, ओपीडी में बुखार वाले मरीजों की भी जांच कराने के निर्देश दिये गये हैं. वहीं, इस वर्ष डेंगू के मरीज भी बड़ी संख्या में मिलने की आशंका पर मुजफ्फरपुर समेत 22 जिले में विशेष अलर्ट है. सदर अस्पताल में दस और पीएचसी में दाे-दाे बेड डेंगू मरीजाें के लिए रिजर्व हो गया है. सभी बेड पर मच्छरदानी समेत अन्य बचाव कार्य किये गये हैं. जहां जरूरत हाे, वहां फाॅगिंग मशीन की भी खरीद करने को कहा गया है. जुलाई से एंटी डेंगू माह के रूम में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश है. अपर निदेशक डाॅ अशाेक कुमार ने जिला मलेरिया पदाधिकारी काे गाइडलाइन के साथ जरूरी निर्देश दिये हैं. पिछले वर्ष डेंगू की भयावह स्थिति काे देखते हुए इस वर्ष बचाव के लिए जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की गयी है. वहीं नगरपालिका, नगर पंचायत और मुखिया से संपर्क कर उनका सहयाेग लिया जा रहा है. उनके सहयाेग से लारविसाइडल नामक दवा का छिडकाव करने को कहा गया है, ताकि लाेग छिड़काव कराने से रिफ्यूज नहीं करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है