आयुष्मान कार्ड नहीं होने पर भी मोतियाबिंद का मुफ्त इलाज

आंखों की बीमारी मोतियाबिंद से पीड़ित ऐसे लोग जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है, उनका नि:शुल्क ऑपरेशन स्वास्थ्य विभाग करायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 9:22 PM

मुजफ्फरपुर. आंखों की बीमारी मोतियाबिंद से पीड़ित ऐसे लोग जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है, उनका नि:शुल्क ऑपरेशन स्वास्थ्य विभाग करायेगा. सदर अस्पताल में अगले सप्ताह से आई ओटी की शुरुआत की जायेगी. इस बाबत मोतियाबिंद के मरीजों की सूची बनायी जा रही है. हर एक पीएचसी प्रभारी को मोतियाबिंद के ऑपरेशन कराने वालों की सूची देने को कहा गया है. आशा घर-घर जाकर मोतियाबिंद के मरीजों की खोज रही हैं. मोतियाबिंद के मरीजों को खोज कर उसकी जानकारी एएनएम को देंगी. एएनएम कम्युनिटी हेल्थ आफिसर को इसके बारे में बतायेंगी. इसके बाद सदर अस्पताल में नेत्र विशेषज्ञ मोतियाबिंद के पीड़ितों का इलाज व ऑपरेशन करेंगी. अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार ने कहा कि आई ओटी अगले सप्ताह से शुरू होगा. मोतियाबिंद पीड़ित के पास अगर आयुष्मान कार्ड नहीं हैं तो भी उनका इलाज निशुल्क किया जायेगा. सरकारी सुविधा का लाभ लेने के लिए ऐसे लोग आशा से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करवा लें. मोतियाबिंद की स्क्रीनिंग टीम मरीज के घर पहुंचकर जांच करेगी. मरीज के मोतियाबिंद होने पर उनकी आंख का निशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version