111 मेडिकल टीमें बाढ़ पीड़ितों की सेहत बिगड़ने नहीं देंगी

111 मेडिकल टीमें बाढ़ पीड़ितों की सेहत बिगड़ने नहीं देंगी

By Prabhat Khabar Print | June 20, 2024 1:35 AM

-मेडिकल टीम कैंप से प्रभावितों का करेगी इलाज-संभावित बाढ़ के बीच उपायों को परख रहे विभाग मुजफ्फरपुर. संभावित बाढ़ से उत्पन्न होने वाली परिस्थितियों से निबटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी शुरू हो चुकी है. इसके लिए 111 मेडिकल टीम व मेडिकल कैंप के लिए टीम गठित की जायेगी. इसमें सात मोबाइल टीम के साथ-साथ 63 स्थाई दल व 41 अस्थाई दल शामिल रहेंगे. इसके अलावा सभी पूर्व से चिन्हित 96 राहत शिविर में भी मेडिकल की टीम बैनर संग स्थायी रूप से कार्यरत रहेंगी. सीएस डॉ अजय कुमार ने बताया कि मेडिकल टीम कैंप एवं प्रभावित लोगों के बीच जाकर लोगों का इलाज करेगी. जबकि सात मोबाइल टीम बाढ़ में काम करेगी. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार संभावित बाढ़ के मद्देनजर विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. बाढ़ के पानी से घिरे लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए विभाग ने 111 मेडिकल टीम व मेडिकल कैंप टीम का गठन करेगा. इसमें चलंत मोबाइल टीम के साथ-साथ स्थायी दल व अस्थाई दल शामिल रहेंगे. इसके अलावा सभी पूर्व से चिन्हित राहत शिविर में भी मेडिकल की टीम बैनर के साथ स्थाई रूप से कार्यरत रहेगी. स्वास्थ्य विभाग ने इसबार नाव पर अस्पताल की स्थापना की तैयारी कर रहा है. इसके लिए करीब आधा दर्जन नावों की व्यवस्था की जायेगी, जो सारी प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस होगी. साथ ही उसके लिए नाविकों का भी चयन किया जाना है. इस पर मेडिकल टीम में एक चिकित्सक, एएनएम, पारा मेडिकल स्टाफ प्रतिनियुक्त होंगे. यह टीम पूरी मेडिकल सुविधाओं के साथ प्रभावित क्षेत्रों में जाएगी तथा प्रभावित लोगों का मुफ्त इलाज करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version