सरकारी अस्पताल में मरीजों का आभा कार्ड बनाना अनिवार्य
मुजफ्फरपुर.अब व्यक्ति की स्वास्थ्य की रिपोर्ट भी डिजिटल रूप में दर्ज होगी. सरकारी अस्पताल में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों का आभा कार्ड बनाना अनिवार्य किया गया है. हर दिन ओपीडी में आने वाले मरीजों का आभा कार्ड बनाया जा रहा है. इसके लिए अलग से दो काउंटर बनाये गये हैं. पीएचसी से लेकर सदर अस्पताल तक, हर दिन सौ से अधिक मरीजों का आभा कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार ने कहा कि पिछले 11 माह में 17 हजार 824 मरीजों का आभा कार्ड बनाया गया है. जिन मरीजों का आभा कार्ड बनाया गया है, उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है. इसके लिए सदर अस्पताल में आभा कार्ड बनाने के लिए अलग काउंटर बनाये गये हैं. इस काउंटर पर यदि आप भी आयुष्मान कार्ड आधार कार्ड व आईडी लेकर पहुंचते हैं तो आपको तुरंत आभा कार्ड बना कर दे दिया जाएगा. यहां निशुल्क कार्ड बनाए जा रहे हैं. यह आभा कार्ड आपका स्वास्थ्य रिकॉर्ड रखेगा. इस कार्ड से सूबे के जिस भी अस्पताल में आयुष्मान कार्ड की सेवा उपलब्ध है, वहां आसानी से उपचार करा सकते हैं. इसमें आपका स्वास्थ्य के संबंध में डेटा जमा रहेगा.