बीपी की जगह दूसरे बीमारी की दवा देने पर बनी जांच टीम
सरकारी अस्पताल के दवा काउंटर पर बैठे स्वास्थ्य कर्मी मरीजों की जान के साथ खिलवाड कर रहे
मुजफ्फरपुर. सरकारी अस्पताल के दवा काउंटर पर बैठे स्वास्थ्य कर्मी मरीजों की जान के साथ खिलवाड कर रहे हैं. मरीज को बीमारी कुछ और रहती है और उन्हें पुर्जा देखकर भी दवा अन्य बीमारी की दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जब सकरा से सीएस डॉ अजय कुमार के पास पहुंचा तो सीएस ने जांच टीम गठित कर जांच के आदेश दे दिया. सीएस ने सकरा प्रभारी को निर्देश दिया कि 72 घंटों के अंदर जांच कर रिपोर्ट दे. इसके साथ ही जो भी दोषी कर्मी है, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करे. सीएस ने कहा कि मरीज सुरेंद्र कुमार ने आरोप लगाया है कि उन्हें बीपी की प्राॅब्लम थी, जबकि उन्हें दवा काउंटर पर अन्य बीमारी की दवा दे दी गई. जिसके कारण वह अधिक गंभीर हो गये और उन्हें इलाज कराना पडा. मरीज के शिकायत पर जांच के निर्देश दिये गे हैं. उन्होंने कहा कि पर्ची पर जो दवाएं चिकित्सक के द्वारा लिखी जाती है, उसे पड कर ही दवा काउंटर से दवा देनी हैं. अगर लिखी पर्ची के अलावा दवा दी गयी है तो गंभीर बात है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है