11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड में अब 18 जनवरी को सुनवाई

प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड में अब 18 जनवरी को सुनवाई

-एडीजे -13 के कोर्ट में चल रही है सुनवाई-जेल में बंद सभी तीन आरोपियों की वीडियो कॉफ्रेंसिंग से हुई पेशी .

मुजफ्फरपुर.

प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उनके तीन बॉडीगार्ड की हत्या मामले में अब 18 जनवरी को सुनवाई होगी. शनिवार को जेल में बंद तीन आरोपितों की वीडियो क्रॉफ्रेंसिंग से पेशी करायी गयी. इस मामले में आरोपित विक्रांत शुक्ला उर्फ विक्कू शुक्ला की ओर से कोर्ट में दाखिल आरोप मुक्ति के आवेदन पर भी बहस नहीं हो सकी. इस हत्याकांड में प्रद्युमन कुमार शर्मा उर्फ मंटू शर्मा, गोविंद कुमार, विक्रांत शुक्ला और शेरु अहमद पर एक साथ सेशन केस चल रहा था. वहीं इसी केस में दूसरा सेशन केस पटना के जॉनीपुर इलाके के उज्जवल कुमार उर्फ अवनीश, बेगूसराय के रणंजय ओंकार सिंह और अधिवक्ता सैयद कासिम हसन उर्फ डॉलर के खिलाफ चल रहा है. इस केस की जांच कर रहे सीआइडी इंस्पेक्टर अशोक कुमार झा ने सभी आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी.बता दें कि जुलाई 2023 को लकड़ी ढाई मोहल्ला में अधिवक्ता डॉलर के घर पर आशुतोष शाही की हत्या दो बाइक से पहुंचे चार शूटर ने कर दी थी.इसमें उनके तीन बॉडीगार्ड को भी गोली लगी थी. एक बॉडीगार्ड की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी.जबकि दो की मौत इलाज के दौरान हुई थी

जेल में बंद गोविंद की जमानत अर्जी दाखिल

सात जनवरी को जमानत आवेदन पर कोर्ट करेगी सुनवाई . मुजफ्फरपुर. मुशहरी के द्वारिका नगर से गिरफ्तार कुख्यात गोविंद की ओर से उनके अधिवक्ता मुकेश कुमार ने नियमित जमानत आवेदन प्रिंसिपल जिला सत्र न्यायाधीश की अदालत में शनिवार को दाखिल किया है. जिस पर न्यायालय 7 जनवरी को सुनवाई करेगी. बता दें कि मुशहरी थाने की पुलिस ने गोविंद को बीते 25 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था.उसके पास से सीजे 75 पिस्टल एवं दो अलग-अलग मैग्जीन समेत 74 गोलियां जब्त की गयी थी . वह कार से ही पटना से मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र स्थित अपने घर सिलौत गजपती आया था और लौटने के दौरान उसे वाहन जांच में पकड़ा गया था.

पूर्व मेयर समीर हत्याकांड में नहीं हुई गवाही

मुजफ्फरपुर.

पूर्व मेयर समीर हत्याकांड में शनिवार को गवाही नहीं हुई. गवाही के लिए पूर्व से तिथि निर्धारित थी. न्यायालय ने गवाही के लिए 31जनवरी को अगली तिथि निर्धारित की है. 26 नवम्बर को नगर थाना के चंदवारा नवाब रोड निवासी दुकानदार दानिस हुसैन एवं नगर थाना क्षेत्र के ही कल्याणी न्यू मार्केट निवासी रमेश कुमार की गवाही हुई थी. पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड में पहली गवाही कल्याणी निवासी शंकर प्रसाद गुप्ता की 20 सितम्बर को हुई थी. अबतक इस मामले में तीन गवाहों की गवाही हुई है. बता दें कि 2018 में 23 सितंबर की शाम पूर्व मेयर समीर कुमार और उनके कार चालक राेहित कुमार की एके 47 गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें