मुजफ्फरपुर. नीट परीक्षा फर्जीवाड़ा मामले में प्रयागराज के छात्र राज पांडेय और एमबीबीएस छात्र हुकमा राम की जमानत अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई होगी. राज पांडेय की ओर से कोर्ट में गिरफ्तारी पर रोक के लिए अर्जी डाली गयी है. अर्जी में कहा गया है कि उसे बीएससी परीक्षा के छठे सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होना है. 29 जुलाई से नौ अगस्त तक परीक्षा संचालित की जायेगी. वकील के माध्यम से कोर्ट में दिए गए आवेदन में परीक्षा में शामिल होने के साक्ष्य के रूप में राज पांडेय के एडमिट कार्ड की प्रति भी दी गयी है. इससे पहले फर्जी परीक्षार्थी जोधपुर एम्स के एमबीबीएस के छात्र हुकमा राम की गिरफ्तारी पर रोक लगी थी. हुकमा राम की ओर से भी अर्जी में परीक्षा में शामिल होने का हवाला दिया गया था. हालांकि इस कांड में अब तक पुलिस की ओर से केस डायरी नहीं सौंपी गयी है. केस डायरी में पुलिस को अब तक की छानबीन में आये साक्ष्य पेश करना है. इसके आधार पर कोर्ट आगे आदेश जारी करेगा. बता दें कि मिठनपुरा थाना के मालीघाट स्थित डीएवी सेंटर पर बायोमेट्रिक जांच के आधार पर प्रयागराज के परीक्षार्थी राज पांडेय की जगह परीक्षा देते हुए जोधपुर एम्स के एमबीबीएस तीसरे वर्ष के छात्र हुकमा राम को पकड़ा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है