गर्मी का पारा चढ़ा, बिजली का लोड 300 मेगावाट के पार

गर्मी का पारा चढ़ा, बिजली का लोड 300 मेगावाट के पार

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 12:28 AM

– बिजली का अधिकतम लोड पहुंचा 320 मेगावाट के करीब – लोड बढ़ने के साथ ही वोल्टेज कमने की भी समस्या – शाम पांच बजे से सुबह के 3 बजे तक रहता अधिकतम लोड – सुबह से लेकर देर रात तक जमकर हो रहे फॉल्ट वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : बीते तीन दिनों से गर्मी की तपीश काफी बढ़ी हुई है, इसमें बिजली की खपत बढ़ने के साथ फॉल्ट की समस्या भी बढ़ गयी है. इस बार के गर्मी में अब तक जिले का सबसे अधिक लोड 320 मेगावाट तक पहुंचा. जिले की बिजली की खपत 300 मेगावाट को पार हो चुकी है, 10 से 15 मेगावाट का उतार चढ़ाव है. सबसे अधिक बिजली का लोड शाम के पांच बजे से देर रात तीन बजे तक रहता है. देर रात दो से तीन बजे के बाद से लोड घटना शुरू होता है. जिले में मोतीपुर सुपर ग्रिड का लोड करीब 38 से 44 मेगावाट, शहर से सटे रामदयालु ग्रिड का लोड भी 100 मेगावाट को पार कर गया. वहीं शहर के दूसरे छोड़ पर स्थित एसकेएमसीएच ग्रिड सब स्टेशन का लोड 100 मेगावाट को पार करके अधिकतम 103 मेगावाट पर पहुंचा. वहीं मुशहरी सुपर ग्रिड का लोड 65 से 73 मेगावाट तक पहुंचा. शाम के समय से बिजली फॉल्ट की बहुत समस्या है. इसमें सबसे अधिक ट्रांसफॉर्मर के फ्यूज उड़ने की शिकायत है. यह समस्या किसी एक विशेष क्षेत्र की नहीं बल्कि शहर से लेकर गांव तक की है. समस्या शाम चार पांच बजे के बाद से देर रात तक बनी रहती है. हर घंटे से डेढ़ घंटे पर कोई ना कोई छोटे मोटा फॉल्ट आता है, जिसे बनाने के लिए 10 से 15 मिनट का शट डाउन लिया जाता है. इस कारण बिजली आपूर्ति में समस्या हो रही है. गर्मी इतनी अधिक है कि लाइट कटते ही लोगों का घर में जीना दूसवार हो जाता है. अचानक से गर्मी में लोड बढ़ने से इसका असर वोल्टेज पर देखने को मिल रहा है. सिस्टम वोल्टेज में दिक्कत नहीं है, लेकिन वहीं घरों में पहुंच रही बिजली का वोल्टेज औसत 225 प्ल्स से घटकर 200 के करीब पहुंच गया. वहीं कई जगहों पर वोल्टेज की शिकायत 190 किलोवोल्ट तक की है. वोल्टेज की समस्या सुबह दस बजे से शुरू हो जाती है, लेकिन अधिक समस्या शाम से देर रात तक बनी रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version