नामांकन के लिए बना हेल्प डेस्क, मजिस्ट्रेट की तैनाती

Help desk made for nomination, magistrate deployed

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 8:33 PM

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर व वैशाली लोकसभा के लिए नामांकन की प्रक्रिया के संबंध में कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गयी. उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, राजस्व एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा नामांकन प्रक्रिया की सूक्ष्मता से चरणबद्ध जानकारी प्रतिनियुक्त कर्मियों को बताया गया. नामांकन के बेहतर संचालन के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है और योग्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का 26 अप्रैल से और वैशाली लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र का 29 अप्रैल से नामांकन का काम शुरू होगा. अनुमंडल पदाधिकारी, पूर्वी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर-1 नामांकन के अवधि में शांति व विधि-व्यवस्था संधारण हेतु वरीय प्रभार में रहेंगे. मुजफ्फरपुर लोकसभा – डेट ऑफ नोटिफिकेशन : 26 अप्रैल – नामांकन : 3 मई – स्क्रूटनी : 4 मई – नाम वापसी : 6 मई – मतदान : 20 मई – मतगणना : 4 जून वैशाली लोकसभा – डेट ऑफ नोटिफिकेशन : 29 अप्रैल – नामांकन : 6 मई – स्क्रूटनी : 7 मई- नाम वापसी : 9 मई – मतदान : 25 मई- मतगणना : 4 जून

Next Article

Exit mobile version